Madhya Pradesh News: इंदौर में नए साल पर उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, लापरवाही बरत रहे लोग
इंदौर के कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में नए साल के मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हुई. जिसकी अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जरी है. हालांकि निगम शहर में बगैर मास्क वालों पर दो सौ रूपये चालान कर रही है.
![Madhya Pradesh News: इंदौर में नए साल पर उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, लापरवाही बरत रहे लोग Madhya Pradesh News Huge crowd in Indore's Kamala Zoo on New Year, Corona guidelines are being blown away, corporation is ignoring ANN Madhya Pradesh News: इंदौर में नए साल पर उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, लापरवाही बरत रहे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/01/dd983e4551732920dae62e1d4993574b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: देश भर में कोरोना के सार्थक रोकथाम के लिए सभी राज्य सरकारों ने विशेष गाइडलाइन जारी की हैं. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. हाल ही में पूरे प्रदेश से कोरोना के 62 नए मामले सामने आये. इन नए मामलों से मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 407 पर पहुंच गई है. इन बढ़ते कोरोना मामलों के बावजूद यहां के लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं.
इंदौर के कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
दरअसल इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पर नए साल के मौके पर हजारों की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. इस पार्क में पहुंचे लोगों में कोरोना को लेकर जारी सभी गाइडलाइन को ताक पर रख दिया गया है. यहां पहुंचे लोग कोरोना से रोकथाम के लिए मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. भारी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो रही है. केंद्र सरकार के जरिये जारी गाइडलाइन के मुताबिक ऐसी जगहों पर जहां भीड़ इकट्ठी होती है, वहां पर सभी सावधानियों के साथ, संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोग मास्क पहने. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथ ढोने के सेनीटाईजेशन की सुविधा उपलब्ध हो. वहीं आज नए साल के मौके पर शनिवार सुबह से ही कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पर हजारों की तादाद में लोग पहुंचे हैं. कोरोना के बचाव के लिए जरुरी सभी दिशा-निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय के अधिकारीयों का यह है कहना
इस संबंध में जब प्राणी संग्रहालय प्रबंधक डॉ उत्तम यादव से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि ज़ू में कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा है. बिना मास्क वालों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. वह लोगों को मास्क को लेकर आगाह किया जारहा है कि वह मास्क जरूर लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन भी करें.जिससे वह कोरोना के कहर से महफूज रह सकें." हालांकि प्राणी संग्रहालय प्रबंधक की बात और तस्वीरें एक दूसरे से मेल नहीं खाती हैं. वहीं लोगों प्राणी संग्रहालय में इस तरह की भीड़ को कोरोना की खुला आमंत्रण के रूप में देखते हैं.
आज से निगम करेगा बगैर मास्क वालों पर कार्रवाई
वही निगम द्वारा आज से पूरे शहर में बिना मास्क वालों को पकड़कर 200 रूपये हर व्यक्ति चालान किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर निगम द्वारा संचालित किए जा रहे कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (जू) में हजारों की संख्या में उमड़ रहे हुजूम को अनदेखा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Indore News: इंदौर में मानवता शर्मसार, झाड़ियों में मिली नवजात, अस्पताल में किया गया भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)