Indore Crime News: लोग देखते रहे और लोहा व्यापारी से 10 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, देखें घटना का CCTV वीडियो
Indore News: इंदौर में बदमाशों ने कल एक व्यापारी पर चाकूओं से हमला कर 10 लाख रुपये लूटकर भाग गए गए. वहीं पुलिस ने आज घटना का सीसीटीवी वीडियो बरामद कर लिया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक लोहा व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर 10 लाख रुपये लूट लिए. वहीं अब पुलिस जांच में घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. दरअसल, इंदौर में शनिवार रात में लोहा व्यापारी शाहनवाज पिता अरशद खान हाथीपाला स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान उन पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर 10 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गए.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और क्षेत्रीय पुलिस व एडिश्नल डीसीपी राजेश रघुवंशी भी मौके पर पहुंचे. साथ ही घायल को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं छोटी ग्वाल टोली पुलिस ने लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने उस इलाके का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जिसमें घटना स्थल का वीडियो सामने आया. वीडियो में व्यापारी के साथ तीन बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाशों ने व्यापारी पर हमला किया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
यह पूरी घटना चलते रोड पर की गई जिसे वहां से आते-जाते लोगों ने भी देखा था. दो बच्चों के साथ बाइक सवार एक व्यक्ति रुका भी, लेकिन बदमाश बच्चों के सामने ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस के हाथ में अभी भी सिर्फ सीसीटीवी फुटेज है और आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. हालांकि, पुलिस बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लूट की वारदात का खुलासा करने की बात कह रही है.
लोहा व्यापारी को चाकू से गोद कर 10 लाख रु की लूट का यह वीडियो #इंदौर की छोटी ग्वाल टोली क्षेत्र का @abpnews @brajeshabpnews @abplive @videoviral pic.twitter.com/IBEdCpkH8L
— firoz khan (@firozkhan911) December 26, 2022