Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा व अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा. इसको लेकर एमपीसीए द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है जो लगभग अब अंतिम चरण में है. दरअसल, इंदौर में 24 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड का वनडे मैच होने जा रहा है. इसे लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है. वहीं एमपीसीए (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) द्वारा मैच के लिए टेडियम में साफ-सफाई से लेकर ग्राउंड लेवलीकरण और फॉगिंग और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. 


वहीं एमपीसीए के पदाधिकारी रोहित पंडित ने बताया कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में अभी तक जितने भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं. उनमें इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश के दर्शक यहां आते हैं और खेल का आनंद लेते हैं. वहीं 24 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड वनडे मैच के लिए  स्टेडियम की तैयारी भी आखिरी चरण में पहुंच गई है. रोहित पंडित ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि चाहे खिलाड़ी हो या दर्शक हो या काम करने वाले लोग हो सभी लोगों को अच्छी सुविधा देने के लिए एमपीसीए तैयार रहता है. इस बार भी 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक रोमांचक भरा वनडे मैच का मुकाबला दर्शकों को देखने को मिलेगा.


होलकर स्टेडियम में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम का प्रमोशन
वहीं आगामी दिनों में मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन भी किया जाना है, जिसमें 6 खेलो का इंदौर में भी आयोजन होना है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर इलैयाराजा टी ने निवेदन किया है भारत-न्यूजीलैंड इंटरनेशनल मुकाबले के बाद 30 जनवरी को खेलो इंडिया यूथ गेम के प्रमोशन की एक्टिविटीज होलकर स्टेडियम में ही हो जिसे एमपीसीए ने एक्सेप्ट किया है. उन्होंने कहा कि इंदौर शहर में यह बड़ा आयोजन हो रहा है, जो इंदौर के लिए एक उपलब्धि है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से खेलो इंडिया का प्रमोशन भी स्टेडियम में किया जाएगा.



ये भी पढ़ें:- Indore Weather Today: इंदौर में खिली कड़ाके की धूप से हुआ गर्मी का एहसास, जानिए फिर कब अपना असर दिखाएगी ठंड