Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का अंदाज ए बयां कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है. सीएम चौहान जब भी नायक अवतार में भरे मंच से भी किसी कर्मचारी या अधिकारी को सस्पेंड करते हैं, तो कांग्रेस उनके खिलाफ हमलावर हो जाती है. ऐसे में जबलपुर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अधिकारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं. वर्मा कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आये थे.


पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे अधिकारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं. अगर किसी अधिकारी पर कार्रवाई करना हो तो उसे निलंबन का आदेश थमाया जा सकता है, लेकिन वाहवाही बटोरने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से अधिकारियों के निलंबन की घोषणा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की भी तारीफ की. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' देश की आम जनता की आवाज सुनने के लिए निकाली जा रही है. 


प्रधानमंत्री सुनाते हैं अपने मन की बात- सज्जन सिंह
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के मन की बात सुनने के बजाय अपने मन की बात सुना रहे हैं. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर सभी कांग्रेसियों ने 2023 के चुनाव में विधानसभा में कांग्रेस का झंडा फहराने का संकल्प लिया है. इसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में संसद में भी कांग्रेस का झंडा फहराया जाएगा.


कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने 15 महीने की कमलनाथ सरकार के फैसलों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के राज में जनता को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली मिलती थी, लेकिन अब बिजली की उतनी ही खपत के दो से तीन हजार के बिल उपभोक्ताओं के घरों में पहुंच रहे हैं.



ये भी पढ़ें


MP Liquor License: कांग्रेस का शिवराज सरकार पर हमला, कहा- 'मध्य प्रदेश के हर घर को बार बना रही है बीजेपी'