Khelo India Youth Games: जबलपुर में 'खेलो इंडिया यूथ गेम' के 5 इवेंट होंगे, देशभर के 6 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग
MP News: जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के पांच खेलों का आयोजन किया जाएगा. इन खेलों में आर्चरी, खो-खो, फेन्सिंग, साईक्लिंग रोड और कलारीपट्टू खेल शामिल किए गए हैं.
![Khelo India Youth Games: जबलपुर में 'खेलो इंडिया यूथ गेम' के 5 इवेंट होंगे, देशभर के 6 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग Madhya Pradesh News Khelo India Youth Games 2022 23 In Jabalpur 6 thousand players participate ANN Khelo India Youth Games: जबलपुर में 'खेलो इंडिया यूथ गेम' के 5 इवेंट होंगे, देशभर के 6 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/4725982c299f90211fe2cdb51237f8991672035072975489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: नए साल में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG-2022) का 5वां सीजन मध्य प्रदेश में हो रहा है. इसके लिए प्रदेश के 8 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) को चुना गया है. वहीं इसका एक गेम (साइक्लिंग) दिल्ली में खेला जायेगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (KIYG -2022) के 5 इवेंट जबलपुर में आयोजित किए जाएंगे, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.
यहां बता दें कि पहली बार वाटर स्पोर्ट्स यानी कयाकिंग, कैनोइंग, कैनो स्लैलम और रोइंग खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे. मध्य प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 में पहली बार तलवारबाजी को भी शामिल किया गया है. लगातार 13 दिनों तक 27 खेल 9 शहरों के 23 गेम वेन्यू में होंगे. लगभग 6 हजार खिलाड़ी, 303 अंतरराष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय ऑफिशियल्स इस खेल महाकुंभ का हिस्सा होंगे. खेलो इंडिया के लिए लगभग दो हजार वालंटियर अलग-अलग गेम वेन्यू में तैनात रहेंगे.
इन खेलों को किया गया शामिल
जबलपुर जिले में आयोजन की जवाबदारी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय और शासकीय महाकोशल अग्रणी कॉलेज को दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में पांच खेलों का आयोजन किया जाएगा. इन खेलों में आर्चरी, खो-खो, फेन्सिंग, साईक्लिंग रोड और कलारीपट्टू खेल शामिल किए गए हैं. हालांकि, अभी खेलों के आयोजन की तारीख का निर्णय नहीं लिया गया है. इन खेलों के आयोजन को लेकर वालंटियर्स चयन के साथ अन्य व्यवस्थाएं होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग निर्णय लेगा. यह आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होगा.
क्या है खेलो इंडिया यूथ गेम
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्देश्य देश में युवाओं के बीच खेल की संस्कृति को बनाए रखना है. इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के हुनर को और तराशने के उद्देश्य से इस स्किम की शुरुआत की गई है. इस स्किम के माध्यम से सभी चयनित छात्रों को प्रोत्साहित करने व उन्हें और काबिल बनाने के लिए सरकार द्वारा वित्त पोषण भी दिया जाता है. जिससे वे स्वयं को आने वाली सभी प्रतियोगिता के लिए तैयार कर पाएं. इस स्किम की सहायता से सभी बच्चे और युवा आने वाले भविष्य में अपना करियर भी बना सकेंगे. इससे सभी लोग खेलों के प्रति आकर्षित होंगे और उनकी रूचि बढ़ेगी. इस स्किम के तहत प्रशिक्षण व अन्य सुविधाओं के साथ विभिन्न खेलों के क्षेत्र में भी विकास कर पाएंगे. इसके अलावा भारत देश भी एक बड़े खेल राष्ट्र के तौर पर उभरेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)