मध्य प्रदेश बोर्ड की क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का कल अंतिम दिन है. अगर कल यानी 06 फरवरी 2022 तक अप्लाई नहीं किया तो आपको मोटा विलंब शुल्क चुकाना पड़ सकता है. मध्य प्रदेश बोर्ड के इस फैसले से लोगों में खासी नाराजगी भी है क्योंकि विलंब शुल्क के नाम पर इतनी राशि जमा करना सभी छात्रों के लिए संभव नहीं है. मध्य प्रदेश बोर्ड ने कल के बाद फॉर्म भरने पर लेट फीस 10 हजार रुपए तय की है.


इतनी है फीस –


मध्य प्रदेश बोर्ड एग्जाम्स 2022 के लिए समय सीमा यानी कल तक अप्लाई करने पर छात्रों को 900 रुपए फीस देनी होगी. जबकि कल के बाद आवेदन करने पर भारी शुल्क देना पड़ेगा. बोर्ड ने ये भी साफ किया है कि बिना फीस भरे रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं माना जाएगा.


इन तारीखों पर होना है एग्जाम –


एमपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट के मुताबिक एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2022 से आयोजित होंगी, जबकि एमपी बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएंगी.


मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 26 जनवरी के दिन एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे. ये प्रवेश पत्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – mpbse.mponline.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं.


ऑफलाइन होंगी परीक्षाएं –


कोविड के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होंगी या ऑनलाइन पर पिछले दिनों राज्य शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया था कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी. यहां देखें लेट फीस का नोटिस. 


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: इन राज्यों के कई विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर लास्ट डेट तक सारे डिटेल्स 


Schools Reopening New Guidelines: स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, अब इन नियमों का ध्यान रखना जरूरी