(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में आए कोरोना इंफेक्शन के 1,760 नए मामले, चार मरीजों की हुई मौत
MP Corona Cases: मध्य प्रदेश में कम हो रही है कोरोना की रफ्तार, सोमवार को 1760 नए मामले सामने आए. जानें अब तक कितने मरीजों की हुई मौत.
Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना मरीजों की संख्या में पहले की तुलना में कमी आई है. हालांकि अगर कुल मरीजों की बात करें तो एमपी (MP) राज्य में अब तक दस लाख से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Covid -19) के 1,760 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,27,651 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में चार लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है जिसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,697 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
कहां कितने मामले -
अगर कुल मामलों में कितने मामले कहां आए इसकी बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 155 और भोपाल में 372 नए मामले दर्ज किए गए. ये भी जान लें कि इंदौर और भोपाल जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से हैं.
इतने मरीज हुए ठीक -
स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने आगे बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 16,929 कोरोना ग्रस्त मरीजों का इलाज चल रहा है और पिछले 24 घंटों में 4,555 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,00,025 लोग मात दे चुके हैं.
यही नहीं राज्य में सोमवार को 2,46,208 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,24,76,826 खुराक लोगों को दी जा चुकी है. अगर मोटे तौर पर देखा जाए तो राज्य में कोविड स्थितियों में पहले की तुलना में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में सोमवार को मिले 1966 नए कोरोना मरीज, 12 मरीजों की हुई मौत