Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति शराब के नशे में 50 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. स्थानीय पुलिस के अनुसार शख्स की पहचान कैलाश तौर पर हुई है. कैलाश, विजय नगर इलाके में स्थित मोबाइल टावर से 45 मिनट बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के काफी मनाने के बाद नीचे आया.


विजय नगर थाने के इंस्पेक्टर तहजीब काजी ने कहा, बताया कि वह नशे में था लगभग 45 मिनट बाद नीचे आया. 



हत्या का आरोपी है कैलाश
मिली जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय कैलाश बंट्या भाऊ की हत्या में आरोपी भी है. करीब 27 साल तक सजा जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटा है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स मोबाइल टॉवर पर है और भीड़ उसे नीचे आने को कह रही है. कुछ लोगों ने इस घटना को मोबाइल फोन में कैद करना शुरू कर दिया. जब किसी ने पुलिस को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंची और फिर कैलाश को मनाना शुरू किया.


पुलिस को देखते ही फेंकने लगा चप्पल
चश्मदीदों का कहना है कि लोगों का ध्यान खींचने के लिए कैलाश मोबाइल टॉवर से ही कभी आवाज लगाता तो कभी केबल पकड़कर लटकता. उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने चप्पल और घड़ी फेंकना शुरू कर दिया.


करीब 45 मिनट तक चले मान-मनौव्वल के बाद कैलाश मोबाइल टॉवर से नीचे उतरा.  इंस्पेक्टर तहजीब काजी के मुताबिक, 'कैलाश नशे में था और उसे जांच के लिए अस्पताल भेजा गया. वह टावर पर क्यों चढ़ा, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.'


UP Election 2022: यूपी में सीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, कहा- मैं चुनाव में लड़ सकती हूं लेकिन...