Madhya Pradesh News: अब हिन्दी में हो सकती है MBBS की पढ़ाई, मध्य प्रदेश सरकार ने किया यह बड़ा एलान
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि राज्य में अब बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी की पढ़ाई राजभाषा हिन्दी में भी होगी.
MBBS Study In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)सरकार ने कहा है कि राज्य में अब बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की पढ़ाई राजभाषा हिन्दी में भी होगी. इससे संबंधित पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत राजधानी भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) से होगी. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गांधी मेडिकल कॉलेज में यह कोर्स शुरू होगा.
विश्वास सारंग ने कहा कई मातृभाषा ने कुछ सीखना फायदेमंद होता है. उन्होंने कहा कि विभिन्न शोधों से यह भी पता चला है कि मातृभाषा में सीखना फायदेमंद होता है और इसके बेहतर परिणाम होते हैं. एक प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष से हम हिंदी में भी एमबीबीएस के पाठ्यक्रम की शुरूआत करने जा रहे हैं. प्रथम वर्ष के तीन विषयों एनोटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री की किताबों का हम अनुवाद करेंगे.
उन्होंने कहा कि इसमें हमने व्यवहारिक पक्ष को भी ध्यान में रखा है, वो प्रचलित अंग्रेजी के शब्द जो आम भाषा में सभी के समझने में आसान है उनको हम देवनागरी लिपि में ही लिखेंगे.
ऑडियो-विजुअल भी हो रहा तैयार
विश्वास सारंग ने कहा- हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि एमबीबीएस के हिंदी पाठ्यक्रम का हम ऑडियो-विजुअल भी तैयार कर रहे हैं. यूट्यूब पर भी यह उपलब्ध रहेगा.
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि साइंटफिक स्टडी यह कहती है कि मातृभाषा में पढ़ाई करने के परिणाम अच्छे होते हैं.आज हम हिंदी में पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि देश के बाकी हिस्सों में भी उनकी मातृभाषा में यह आरंभ होगा. यह एक समानांतर व्यवस्था है, जिससे हमारे छात्रों को सहायता मिलेगी.
उन्होंने कहा कि सिलेबस के चैप्टर्स का अनुवाद करने के लिये हमने प्रथम वर्ष का कैलेंडर तैयार किया है. यह एक चुनौतीपूर्ण और महत्वकांशी निर्णय है. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि देश में हम पहले राज्य होंगे जो हिंदी में एमबीबीएस के पाठ्यक्रम को लागू करेगा.
यह भी पढ़ें: