जबलपुर: शहर के मक्का नगर इलाके में हुए अग्नि हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई.आग रजाई-गद्दा बनाने के कारखाने में लगी थी.प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह बिजली के स्विच में शार्ट सर्किट बताई जा रही है.प्रशासन ने चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.इस घटना के बाद वहां पहुंचे स्थानीय विधायक ने इसके लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.


कहां और कब हुआ हादसा


जबलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र के मक्का नगर में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया,जब एक मकान से अचानक लोगों ने धुआं उठता देखा.देखते ही देखते मकान आग की लपटों में घिर गया.पुलिस के मुताबिक मुस्लिम बाहुल्य इलाके मक्का नगर में असलम मंसूरी का रजाई गद्दे बनाने का कारखाना है.यहां 25 साल की नगीना अपनी पांच साल की बेटी हिना को लेकर काम पर पहुंची थी.बताया जा रहा है कि वैसे तो कारखाने में 6 से 7 मजदूर काम करते हैं,लेकिन आज सिर्फ नगीना ही काम पर पहुंची थी.नगीना गद्दे बना रही थी,बेटी करीब ही खेल रही थी. इतने में रजाई गद्दों ने आग पकड़ ली.


सीएसपी अखिलेश गौर के मुताबिक शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है.घटना के समय मां-बेटी ही कारखाने में थे.आग लगने का वास्तविक कारण का खुलासा विस्तृत जांच के बाद हो सकेगा.दो मंजिला बिल्डिंग में चल रहे इस कारखाने की पहली मंजिल में मां-बेटी थी.रुई में आग लगने के बाद मां-बेटी के भागने का मौका नहीं मिला.


स्थानीय विधायक ने क्या आरोप लगाए हैं


मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक लखन घनघोरिया भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे.उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को घटना के लिए जिम्मेदार बताया.इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.घनी बस्तियों में कहां बिजली लाइन में चूक है,इसकी जांच करके दोषी कर्मचारियों-अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए.


ये भी पढ़ें


Bageshwar Dham: बागेश्वर संत शास्त्री को पंडित प्रदीप मिश्रा की सीख, बोले- 'सनातनी कभी अकेला नहीं होता'