MP News: कन्याकुमार से कश्मीर तक निकाली जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश होगा. अभी यात्रा को आने में 13 दिन रह गए हैं, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश की राजनीति गर्माने लगी है. सोमवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस यात्रा पर सवाल उठाए. गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में यात्रा के प्रवेश से पहले राहुल गांधी को किसानों और नौजवानों से माफी मांगनी चाहिए. 


'किसानों से माफी मांगें राहुल गांधी'
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों के सवालों पर कहा, "भारत जोड़ो यात्रा का ध्येय पहले ही दिन से नहीं था. तो बदलने का प्रश्न ही नहीं होता है. मैंने जैसा कहा कि उन्हें खेद पत्र जारी करना चाहिए." नरोत्तम मिश्रा ने कहा,"जब राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब उन्होंने प्रदेश में घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस आई तो वे दस दिन में किसानों का दो-दो लाख रुपए का कर्जा माफ कर देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि था कि अगर दस दिन में कर्जा माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री ही बदल दिया जाएगा. लेकिन राहुल गांधी की घोषणा कोरा कागज ही साबित हुई. प्रदेश की कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ही झूठ बुलवा लिया हो तो पहले तो मध्य प्रदेश में घुसने से पहले राहुल गांधी किसान और नौ जवानों से माफी मांगें." 


'नए वचन पत्र की क्या जरुरत'
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, "आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ नया वचन पत्र बनाने की बात कर रहे हैं. कमल नाथ को नया वचन पत्र बनवाने की जरुरत क्या है, पिछला रखा है बस तारीख ही बदल दो, काम चल जाएगा. इस तरह उन्होंने नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए गए छोटे विधानसभा सत्र के जबाव में कहा कि यह हल्ला मचाते हैं. सत्र में सार्थक चर्चा करके तो दिखाए जब चर्चा करने की नौबत आती है तब हल्ला करते हैं. मुख्यमंत्री तक का भाषण सुनते नहीं है."


ये भी पढ़ें


MP Politics: भारत जोड़ो यात्रा पर BJP नेता के बयान से कांग्रेस में खुशी की लहर, जानें- उन्होंने क्या कहा ऐसा?