Madhya Pradesh News:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) का माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चल रहा है. खरगोन(Khargon) में संप्रदायिक दंगे की घटना के बाद वहां पर भी पत्थर फेंकने वालों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की. लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के सागर(Sagar) के पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने कथा के दौरान बुलडोजर चलाने की बात कही. जिससे सोशल मीडिया पर उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे थे. अब एक बार फिर धीरेंद्र कुमार शास्त्री पड़ित ने फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने सनातन धर्म की रक्षा की बात कही है. किसी को समझने में चूक हो सकती है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर का अर्थ दंगा फैलाना नहीं है. किसी के ऊपर आक्रमण करने की बात नहीं है. बुलडोजर कहने का मतलब है सनातन धर्म की रक्षा के लिए आप सब एक हो जाओ.

 

राम कथा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा को लेकर दिए बयान

 

पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने यह बात मध्यप्रदेश के सागर के बंडा में चल रही राम कथा के दौरान कही. पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने खुद की सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. मेरा उद्देश्य किसी धर्म को ठेस पहुंचाने और किसी को भड़काने से नहीं था. पंडित ने तो यह भी कहा कि जो लोग मेरे बयान को गलत समझ रहे हैं वो मूर्ख हैं.

 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

 

गौरतलब है कि सागर के बंडा में राम कथा के दौरान बागेश्वर धाम बालाजी सरकार धीरेंद्र महाराज ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पत्थरबाजों पर हम भी बुलडोजर चलाएंगे. हम भी बुलडोजर खरीदेंगे. हिंदुओं जागो और तुम्हारे पर घर जो पत्थर फेंके. उसके घर जेसीबी लेकर चलो. हम किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हैं. हम तो राम की पार्टी से हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद आज उन्होंने सफाई दी है.