मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टॉवर नया बनाया जाएगा. इसके निर्माण को दो साल पहले ही मंजूरी दी गई थी. उस समय इसके निर्माण पर करीब 87 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान था. वहीं अब इसके निर्माण पर 100 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है.


कब मिली थी नए एटीसी टॉवर के निर्माण को मंजूरी


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इंदौर एयरपोर्ट पर उड़ानों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए करीब दो साल पहले एटीसी टॉवर बनाने की मंजूरी दी थी. उस समय एटीसी टावर के निर्माण पर करीब  87 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान लगाया गया था.  लेकिन इस टॉवर के बनने की प्रक्रिया में देरी होने के चलते अब इसकी लागत का बढ़ना तय है. 


कितना ऊंचा होगा इंदौर का नया एटीसी टॉवर


एयरपोर्ट के डायरेक्टर रमेश कुमार के मुताबिक एयरपोर्ट हेडक्वार्टर द्वारा आने वाले माह में इसका टेंडर जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अनुमानित लागत करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि एटीसी टॉवर का निर्माण करीब 3 महीने में पूरा होने का अनुमान है. बन जाने के बाद इसके अगले साल तक काम शुरू कर देने की संभावना है. 


इंदौर एयरपोर्ट का नया एटीसी टॉवर करीब 10 मंजिला ऊंचा होगा. पुराना टॉवर करीब 5 मंजिला ऊंचा है. नया टावर मौजूदा टॉवर की दूसरी तरफ बनाया जाएगा. यह डबल रनवे को देखते हुए बनाया जाएगा. ताकि आने वाले समय में अगर यहां दो रनवे बनते हैं तो आने जाने वाले विमानों को आसानी से राह दिखाई जा सके. यह टॉवर की आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस होगा. 


यह भी पढ़ें


MP News: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जानिए क्या-क्या हुई चर्चा


Jabalpur News: जादू-टोने के शक में दंपत्ति पर तलवार से हमला, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल