(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: नए साल की पार्टी कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने 7वीं मंजिल से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में बताई ये वजह
Indore: इंदौर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी करके होटल के सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
Madhya Pradesh News: पूरी दुनिया जहां 2022 को अलविदा कहकर नए साल (New Year 2023) के आने का जश्न मना रही थी. वहीं इंदौर (Indore) की एक युवती जोकि पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, उसने अपनी महिला दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाया और फिर सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. दरअसल, इंदौर के तुकोगंज क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर की बेटी प्रथमा ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. प्रथमा ने 31 दिसंबर की देर रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी की इसके बाद बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं जब कुछ समय बाद लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तुकोगंज के जांच अधिकारी आर आर पटेल ने बताया कि पूरा मामला तुकोगंज क्षेत्र के गोकुलदास हॉस्पिटल के पास एक होटल का है. यहां एचआईजी कॉलोनी की रहने वाली प्रथमा जोकि हैदराबाद की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, हालांकि प्रथमा अपने घर से ही काम करती थी. प्रथमा अपने दोस्तों के साथ 31 दिसंबर को एंजॉय कर रही थी, लेकिन वह मन में ठान के आई थी कि यह पार्टी दोस्तों के साथ आखरी पार्टी होगी.
प्रथमा किसी बीमारी से पीड़ित थी
अधिकारी ने आगे बताया कि प्रथमा किसी बीमारी से पीड़ित थी. साथ ही उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है और उसमें अपनी बीमारी का जिक्र भी किया है. प्रथमा ने होटल की बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. वहीं तूकोगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.