(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhopal News: अब भोपाल एयरपोर्ट पर उतर सकेगा PM-President का भी विमान, रनवे पर किया गया है यह काम
MP News: टर्नपैड का निरीक्षण करने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की एक टीम आई थी. इस टीम के विशेष विमान ने टर्नपैड से टेकआफ किया. इसका मकसद यह पता लगाना था कि कही काई कमी तो नहीं रह गई है.
भोपाल: राजधानी भोपाल के राजभोज एयरपोर्ट पर अब आसानी से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अत्याधुनिक विमान बोइंग-777 लैंड कर सकेंगे.भोपाल एयरपोर्ट पर रनवे टर्नपैड दौगुना चौड़ा हो गया है. इसे अब बोइंग-777 श्रेणी के विमानों के लिए खोल दिया गया है. रनवे के टर्नपैड का निरीक्षण करने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की एक टीम विशेष विमान से भोपाल पहुंची थी. इस टीम ने विशेष विमान को टर्नपैड से टेकआफ किया. इसका मकसद यह पता लगाना था कि टर्नपैड पर काई कमी तो नहीं रह गई है.
क्या जानकारी दी है प्रशासन ने
गौरतलब है कि एयरपोर्ट अथारिटी ने इसी साल मार्च महीने में टर्नपैड चौड़ा करने की स्वीकृति दी थी.इसके बाद इसके काम की शुरूआत की थी.सात करोड़ रुपए की लागत से इसका काम पूरा किया गया है.बुधवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बुधवार को रवने की शुरुआत की है.टर्नपैड चौड़ा होने के बाद भविष्य में भोपाल से संभावित इंटरनेशनल उड़ानों की राह भी आसान हो गई है.
इंटरनेशनल रूट पर आमतौर पर बड़े बोइंग और जंबो विमान का संचालन होता है. बड़े विमानों को टेकआफ करते समय अधिक चौड़े रन-वे की जरुरत होती है.तकनीकी भाषा में इसे टर्नपैड कहा जाता है.विमान मोड़ते समय रन-वे की चौड़ाई वाला हिस्सा ही टर्नपैड कहलाता है.एयरपोर्ट अथारिटी ने वर्तमान रन-वे के टेकआफ प्वाइंड के आसपास के हिस्से पर नया टर्नपैड विकसित किया है.
विशेष टीम ने किया टेकआफ
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के मुताबिक टर्नपैड का निरीक्षण करने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की टीम विशेष विमान से भोपाल पहुंची थी.टीम ने विशेष विमान को टर्नपैड से टेकआफ किया, ताकि यह पता चल सके कि कही काई कमी तो नहीं है.रामजी अवस्थी के मुताबिक टर्नपैड चौड़ा करने के साथ ही इंस्टूमेंट लेंडिंग सिस्टम (आइएलएस) को शिफ्ट कर दिया गया है.आइएलएस के साथ ही ग्लाइड पाथ की दिशा भी बदल दी गई है. इससे कम दृश्यता होने एवं खराब मौसम में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग में मदद मिलती है.