Jabalpur News: जबलपुर पुलिस ने जुए के फड़ (Gambling) पर दबिश देकर जुआरियों की पूरी बारात पकड़ी है. सिद्ध बाबा क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट की रौशनी में जुआ खेला जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने 26 जुआरियों (Gamblers) को एक साथ पकड़ा. हालांकि, जुआ खिलानेवाला आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. बताया जाता है कि जुए का फड़ चलानेवाला कांग्रेस के पूर्व पार्षद का भाई है. थाना घमापुर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. मौके से संयुक्त टीम ने एक लाख 33 हजार रुपये नकदी और बड़ी संख्या में मोबाइल फोन के अलावा ताश के पत्तों की गड्डियां भी जब्त की है.
जबलपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर ने सूचना दी थी कि दीपू ठाकुर काफी समय से सिद्धबाबा क्षेत्र में जुआ खिला रहा है. सूचना पर पुलिस ने सिद्धबाबा बिहारी मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी में दबिश दी. मौके पर एक साथ 26 जुआरी ताश के पत्तों से हार-जीत का दांव लगाते मिल गए.
जुआ खिलानेवाला कांग्रेस के पूर्व पार्षद का भाई फरार
पुलिस को देख कर मुख्य आरोपी दीपू ठाकुर पहाड़ी और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जुए का फड़ दीपू ठाकुर चलाता है और कांग्रेस के पूर्व पार्षद जित्तू ठाकुर का भाई है. पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और फरार आरोपी दीपू ठाकुर की तलाश में जुट गई है.
Lalit Goyal Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी का एक्शन, रियल एस्टेट टायकून ललित गोयल गिरफ्तार