Madhya Pradesh News: राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में सामूहिक आत्महत्या करने वाले परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया है. चोर पड़ोसी के घर से मृतक भूपेन्द्र के घर में घुसे और भूपेन्द्र की पत्नी के गहने सहित अन्य सामान ले गए. पुलिस के अनुसार मृतक भूपेन्द्र के पड़ोस में नीरज बाथम रहते हैं. नीरज ने पुलिस को बताया कि वे फिलहाल परिवार के साथ कोटरा शिफ्ट हो गए हैं. उनका रातीबड़ का मकान पिछले कई दिनों से बंद हैं.


नीरज बाथम के मुताबिक चोर मेरे घर में चोरी की नियत से घुसे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. इसके बाद चोर यहीं से भूपेन्द्र के घर में जा घुसे. मृतक भूपेन्द्र का घर पूरी तरह से खाली था, इसलिए चोरों ने आराम से घर खंगाला और एलईटी टीवी सहित अन्य सामान ले गए. भूपेन्द्र के रिश्तेदार के अनुसार भूपेन्द्र की पत्नी रितु जो जेवरात पहनती थी, वह भी अलमारी के लॉकर में नहीं हैं. चोरों ने मृतक भूपेन्द्र की पत्नी के जेवरातों पर भी हाथ साफ कर दिया.


इसलिए बच गया लैपटॉप
जानकारी के मुताबिक भूपेन्द्र के पास लैपटॉप भी था, लेकिन भूपेन्द्र के परिवार सहित आत्महत्या के बाद पुलिस ने इस लैपटॉप को जब्त कर लिया है और डाटा रिकवर करने के उद्देश्य से भूपेन्द्र को लैपटॉप को हैदराबाद लैब भेजा गया है. यही कारण है कि चोर भूपेन्द्र के लैपटॉप को नहीं ले जा सके.


13 जुलाई को कर ली थी आत्महत्या
बता दें भोपाल के राजीबड़ क्षेत्र की शिव विहार कालोनी में रहने वाले 38 वर्षीय भूपेन्द्र विश्वकर्मा ने परिवार सहित 13 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी. भूपेन्द्र उनकी पत्नी रितु (35), बेटे ऋतुराज (3) और ऋषिराज (9) के शव घर मिले हैं. पति-पत्नी के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले, जबकि बच्चों की मौत जहर देने से होने की आशंका जताई गई थी. कोल्ड ड्रिंक (माजा) में सल्फास मिलाकर दोनों बच्चों को पिला दी थी. दोनों बच्चों की मौत होने के बाद भूपेन्द्र व उसकी पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी.


ये भी पढ़ें


MP News: पेशाब कांड के बाद अब मध्य प्रदेश में दलित के शरीर पर लगाया गया मल, ग्रीस लगे हाथ से छुआ तो भड़का शख्स