MP News: रॉबर्ड वाड्रा ने राजनीति में आने के सवाल पर दिया यह बड़ा बयान, बोले - लोग चाहेंगे तो जरूर सेवा करूंगा
Indore News: रॉबर्ट वाड्रा ने उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन किए. वहीं इंदौर में कहा कि मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं. मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है
Madhya Pradesh News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा है कि अगर जनता चाहेगी तो वह जरूर तैयार हैं. मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन (Ujjain News) में महाकाल के दर्शन करने के बाद इंदौर (Indore News) में एक पत्रकार वार्ता के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं गांधी परिवार सदस्य हूं और यहां से मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है.
ताकत के साथ आती है बड़ी जिम्मेदारी- रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि आपके पास ताकत के साथ जिम्मेदारियां भी आती हैं. मैंने बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना किया है. अगर जनता ने चाहा तो मैं उनकी आवाज बनूंगा. मैं पहले भी लोगों की सेवा करता था और आज भी कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में अगर आता हूं तो बड़े पैमाने पर सेवा कर पाऊंगा. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही राजनीति में आने की उर्जा मिल पाएगी.
रॉबर्ट वाड्रा ने परिवार में राजनीतिक बातों का जिक्र करते हुए कहा कि घर में बच्चे आज की राजनीति और देश के बदलते परिदृश्य पर बात करते हैं. कई बार आज की पॉलिटिक्स देखकर घबराहट होती है. उन्होंने देश के लोगों को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि अभी भी कोरोना हमारे बीच से गया नहीं है. उन्होंने सभी से अपील की है कि वो कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
यह भी पढ़े
खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के कई इलाकों में कर्फ्यू, अधिकारी बोले- स्थिति नियंत्रण में
दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, पुलिस सुरक्षा में निकली बारात