Sehore News: मध्य प्रदेश में RSS खोलने जा रहा पहला प्राइवेट सैनिक स्कूल, 50 एकड़ में फैला होगा कैंपस
MP News: भारत सरकार के द्वारा निजी स्कूलों और राज्य सरकारों की साझेदारी के साथ हाल ही में पीपीपी मोड के अंतर्गत 21 सैनिक स्कूलों के स्थापना की स्वीकृति दी गई है.
Madhya Pradesh News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पीपीपी मोड (PPP) के अंतर्गत देश भर में अपना प्राइवेट सैनिक स्कूल खोलने का मसौदा तैयार कर लिया है. इसका उदाहरण मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत बुधनी में देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना का 100 वर्ष 2025 में पूरा होने जा रहे हैं, जिसके अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में नर्मदा तट पर स्थित बगवाड़ा गांव में 50 एकड़ में फैला भव्य सैनिक स्कूल बनाने की तैयारी है.
इस संबंध में विद्या भारती प्रतिष्ठान के जिम्मेदारों से जब एबीपी न्यूज़ ने संपर्क किया तो पता चला कि इस आधुनिक सैनिक स्कूल को खोलने को लेकर प्रतिष्ठान बड़ा उत्साहित है. साथ ही विभिन्न प्राइवेट सैनिक स्कूलों और शासकीय सैनिक स्कूलों का गहन अध्ययन किया जा रहा है. इसके आधार पर आधुनिक तकनीक से सुसज्जित आवासीय सैनिक स्कूल तैयार किया जाएगा. इस चरण में मध्य प्रदेश सहित देश भर में विद्या भारती एक-एक कर अपने सैनिक स्कूल खोलेगा.
पीपीपी मोड के अंतर्गत खोले जाएंगे 21 सैनिक स्कूल
मिली जानकारी के अनुसार इन स्कूलों के निर्माण हेतु राशि सामाजिक दानदाताओं से अर्जित की जाएगी. वहीं भारत सरकार के द्वारा निजी स्कूलों और राज्य सरकारों की साझेदारी के साथ हाल ही में पीपीपी मोड के अंतर्गत 21 सैनिक स्कूलों के स्थापना की स्वीकृति दी गई है. इसके अंतर्गत विद्या भारती प्रतिष्ठान बुधनी में अपना यह विद्यालय प्रारंभ करने जा रहा है. वैसे भी विद्या भारती के द्वारा देशभर में सरस्वती शिशु मंदिरों का संचालन संघ के विजन के हिसाब से किया जा रहा है. अपने राष्ट्रवाद के लिए यह स्कूल पहले से ही चर्चा में रहते हैं. अब इसमें सैनिक स्कूलों का खोला जाना एक नई कड़ी माना जा रहा है.