(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pathaan Release: जबलपुर की ऑडियंस ने शाहरुख खान की 'पठान' पर जमकर लुटाया प्यार, पहले दिन 50 शो, आधे से ज्यादा बुक
Jabalpur News: जबलपुर में तीन मल्टीप्लेक्स और एक सिंगल स्क्रीन में आज पठान के 50 शो लगेगें. आज के आधे से ज्यादा शो की एडवांस बुकिंग चल रही है. शाम के मैटिनी शो की कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं है.
Madhya Pradesh News: 'बॉयकॉट बॉलीवुड' और 'बॉयकॉट पठान' की मुहिम के बावजूद जबलपुर में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को शानदार ओपनिंग मिली है. पहला शो सुबह 8:15 बजे समदड़िया मल्टीप्लेक्स में शुरू हुआ जिसकी अधिकांश सीटें फुल थी. ऑडियंस ने शाहरुख खान के स्क्रीन पर आते ही जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. जबलपुर में तीन मल्टीप्लेक्स और एक सिंगल स्क्रीन में आज पठान के 50 शो लगेगें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत के बाद पठान के विरोध के सुर पूरी तरह ठंडे हो चुके हैं. जबलपुर के किसी भी थिएटर में विरोध की खबर नहीं मिली है.
समदड़िया सिनेप्लेक्स के मैनेजर संकेत दुबे ने बताया कि बाहुबली-2 के बाद सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान को मिली है. इस दौरान शाहरुख के प्रशंसकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. हालांकि, बहुत से लोग अपने शौक मतलब पहला दिन और पहला शो देखने की चाहत में थिएटर में आये थे. कहा जा रहा था कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का सिनेमाघरों में विरोध भी हो सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत के बाद यह मामला पूरी तरह ठंडा पड़ गया.
पीएम ने कही ये बात
विरोधी घर से बाहर नहीं निकले और शौकीन बेधड़क फिल्म देखने पहुंचे. संकेत दुबे के मुताबिक आज के आधे से ज्यादा शो की एडवांस बुकिंग चल रही है. शाम के मैटिनी शो की तो कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं है. यहां बता दे कि बीजेपी की पिछले दिनों राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि "एक नेता हैं जो फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उनके बयान टीवी पर चलते रहते हैं. उन्हें लगता है वे नेता बन रहे हैं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें फोन किया, लेकिन वे मानते नहीं हैं. क्या जरूरत है हर फिल्म पर बयान देने की."
नरोत्तम मिश्रा कर रहे थे विरोध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत को शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पर बीजेपी नेताओं द्वारा दी जा रही बॉयकॉट की धमकी से जोड़कर देखा जा रहा था. हालांकि, मोदी ने अपने भाषण के दौरान किसी फिल्म या नेता का नाम नहीं लिया. दरअसल,हाल ही में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान पर कई बयान दिए थे. बीजेपी नेताओं ने फिल्म के एक गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़ों के रंग को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा रंग के कपड़ों के इस्तेमाल पर भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं. साथ ही उन्होंने पठान को मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित करने धमकी भी दी थी.