MP Election 2023 News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में वोटर्स को रिझाने के पार्टियां हर पैंतरा आजमा रही हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ी घोषणा की है. उन्होंने ये घोषणा प्रदेश की कुंवारी बहनों के लिए की है. उन्होंने लाडली बहना योजना का दायरा एक बार फिर बढा दिया है.चौहान ने शुक्रवार को जबलपुर में अपने जन आशीर्वाद कार्यक्रम में घोषणा कि अब मध्यप्रदेश की 21 वर्ष से अधिक अविवाहित बहनों को भी लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा. माना जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस ऐलान के बाद लाडली बहना योजना में हितग्राहियों की संख्या एक करोड़ चालीस लाख के आसपास हो जाएगी.


सीएम शिवराज ने क्या कहा?
सीएम शिवराज सिंह ने जबलपुर में पब्लिक मीटिंग में क्या कहा है.उन्होंने ऐलान किया कि,"लाडली बहनों,अब 21 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित बहनों को भी 'लाड़ली बहना योजना' का लाभ मिलेगा.ऐसी बहनें, जो 21 वर्ष से अधिक हैं और अविवाहित हैं, उनके नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़े जाएंगे." सीएम ने आगे कहा किया कि अब उनके (लाडली बहनों के) नाम जोड़ने के लिए जल्दी अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश की बहनों के खाते में पहले एक हजार डालें, अब 1250 डाले जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये रकम आगे बढ़कर तीन हजार हो जाएगी. 



तीन घंटे देरी से पहुंचे सीएम
इसके पहले निर्धारित समय से तीन घंटे देर से आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रथ पर सवार होकर जबलपुर की सडक़ों पर जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा.उन्होंने महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पारित होने की बधाई दी. शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर शहर की पश्चिम और केंट विधानसभा सीटों पर जनआशीर्वाद यात्रा निकाली. चुनावी साल में मध्य प्रदेश में अभी एक करोड़ 32 लाख महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत 1250 रुपए महीने दिए जा रहे हैं.कहा जा रहे हैं कि योजना का दायरा बढ़ने से नवंबर माह से तकरीबन 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को यह लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें: MP Election: मैं शिवराज नहीं....सामाजिक क्रांति, कांग्रेस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगाए ये आरोप