MP News: मौत के मुहाने पर सिंगरौली जिला! 12 साल बाद भी नहीं पूरा हुआ ये काम, पल-पल डर के साये में जीने को मजबूर लोग
सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित बलियरी रिहायशी इलाके में बारूद की 8 फैक्ट्रियां संचालित हैं. कभी भी ब्लास्ट होकर लोगों की जिंदगी पर कहर बनकर टूट सकता है.
Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सिंगरौली (Singrauli) जिला मौत के मुहाने पर खड़ा है. यहां के लोग हर पल मौत के साये में जीने को मजबूर हैं. यह बात सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह सच है कि प्रदेश की उर्जाधानी के नाम से विख्यात सिंगरौली मौत के मुहाने पर खड़ी है. जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित बलियरी रिहायशी इलाके में बारूद की 8 फैक्ट्रियां संचालित हैं. यहां कभी भी बारूद ब्लास्ट होकर लोगों की जिंदगी पर कहर बन कर टूट सकता है.
हुआ था भीषण विस्फोट
आज भी इलाके के लोग उस मंजर को याद करके सहम जाते हैं. तबाही का वो दिन इलाके के लोगों को आज भी याद है जब 5 जुलाई 2009 रविवार शाम पांच बजे बलियरी स्थित बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 120 लोग घायल हुये थे. घटना के बाद उस समय के तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल सभी बारूद फैक्ट्रियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आदेश जारी किया था जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिले के डगा गांव में फैक्ट्री संचालकों को जमीन उपलब्ध करा दिया. घटना के 12 साल बाद भी बारूद फैक्ट्री को रिहायशी इलाके बलियरी से नहीं हटाया जा सका है.
रिहायशी इलाके में 8 फैक्ट्री
मौजूदा वक्त में शहर के रिहायशी इलाके बलियरी में 8 बारूद की फैक्ट्रियां संचालित हैं. शहर के मुख्य बाजार में विस्फोटक पदार्थों का परिवहन भी किया जा रहा है. ऐसे में कभी भी भीषण हादसा हो सकता है. जिले के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्थानीय लोग बारूद फैक्ट्री को शहर से दूर दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग करने लगे हैं.