Madhya Pradesh Crime News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक शख्स ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर धारदार हथियार से 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. उसे शक था कि उस व्यक्ति के साथ पत्नी के संबंध हैं. फिलहाल पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के जुर्म में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.


घटना सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के बघाडीह गांव का है. जहां बीते मंगलवार (4 जुलाई) की सुबह रुद्र प्रताप बाबा उम्र 50 वर्ष का शव गांव मे एक खेत के किनारे पुलिस ने बरामद किया था. सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी की मानें तो बीते मंगलवार की सुबह को थाना बरगवां में सूचना मिली कि गांव बघाडीह में एक व्यक्ति का शव संधिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा है.


तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान बघाडीह निवासी रुद्र प्रताप उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे. जिसके बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंच गई. इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इस हत्या से पर्दाफाश कर दिया है. 


ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपी अशोक ने पुलिस को बताया कि दूसरी पत्नी रखने के बाद पहली पत्नी का उससे मनमुटाव हो गया. बाबा रुद्र प्रताप की ओर से पहली पत्नी की मदद की जाती थी. जिससे शक हो गया और सोमवार (3 जुलाई) को दिनभर उसकी गतिविधियों का जायजा लिया. शाम को दोस्तों के साथ मिलकर आरोपियों ने हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात में प्रमुख आरोपी अशोक कुमार उर्फ राजेश सोनी पिता रामलखन सोनी को शक था कि रुद्र प्रसाद उर्फ बाबा वैश्य का उसकी पहली पत्नी से संबंध है.


तीनों आरोपियों का बाजार में निकाले जुलूस
इस बात लेकर आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. बीते सोमवार (3 जुलाई) को देर शाम बाबा वैश्य जब बाइक से घर जाने लगा तभी पेड़ के पास छिपकर धारदार हथियार से हत्या कर दी. आरोपी अशोक कुमार निवासी तगावर ब्यौहारी जिला शहडोल हाल मुकाम बाघाडिह, अंबिका प्रसाद यादव पिता विष्णु प्रसाद निवासी जुड़वार व राजेश कुमार यादव पिता राम सुभाग निवासी जुड़वार को पुलिस ने कुछ तिराहा व गोरबी कोल यार्ड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों का बाजार में जुलूस निकालने के बाद न्यायालय पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.


गांव में झोलाछाप का करता था काम
पुलिस ने बताया कि बाघाडीह निवासी गुलाब चंद सोनी का दामाद आरोपी शादी के बाद बाघाडीह में ही रहकर झोलाछाप डॉक्टरी करता था. उसने जुड़वार में क्लीनिक भी खोल रखी थी. घटना की रात दोस्तों के साथ घटनास्थल के पास देखा गया था. इसका आपराधिक रेकॉर्ड भी है.


 सिंगरौली से देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में आज से स्कूल बसों पर प्रशासन की नजर, CCTV कैमरों से होंगी लैस