Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव में एक साल का समय बचा है, लेकिन भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ बीजेपी (BJP) के विधायक मंच से मुखर हो रहे हैं. सिरोंज के बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा (BJP MLA Umakant Sharma) ने तो यहां तक कह दिया कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ पहले सबूत इकट्ठा किए जाएं, इसके बाद उनका जूते से स्वागत किया जाए. इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण पदों पर कर्तव्य का पालन करने वाले अधिकारियों के पद को भी गिनाया.
हमेशा से मुखर भाषा के कारण सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने एक बार फिर मंच से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि सीएमओ, सीईओ सहित अन्य कोई अधिकारी उनके नाम पर अवैध वसूली करे तो अधिकारियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके नाम पर कोई अवैध वसूली करे तो उसका जूतों से स्वागत करें.
बीजेपी विधायक ने कहा क्या है
बीजेपी विधायक ने यह बयान देकर खुद की छवि को निखारने के साथ-साथ भ्रष्टाचार के मामले में उनके रवैये को भी जनता तक पहुंचा दिया. सिरोंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक उमाकांत शर्मा कई बार नाराज दिखे. उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी. भ्रष्टाचार के मामले का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पांच फीसदी कमीशन की बात कोई करेगा तो उसे भी छोड़ा नहीं जाएगा.
बेबाक टिप्पणी के लिए सुर्खियों में
बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने पहले भी कई बार भ्रष्टाचार के मामले में बड़े बयान दिए हैं. गौरतलब है कि इन दिनों एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कई सभाओं में मंच से अधिकारियों को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कई अधिकारियों को भी सस्पेंड करने की बयार भी चल रही है. इन सबके बीच बीजेपी विधायक का बयान भी सुर्खियों में आ गया है.
MP Rain: मध्यम दर्जे का है MP के कई शहरों का AQI, भोपाल के अलावा इन शहरों में आज हो सकती है बारिश