मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले में एक 23 साल की युवती से गैंगरेप के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गैंगरेप का यह मामला गुरुवार को दर्ज किया गया था. युवती का कहना था कि उसके साथ 26 अक्तूबर को आरोपियों ने गैंगरेप किया था. इस मामले में टीकमगढ़ पुलिस ने पीड़ित युवती के एक परिचित समेत छह लोगों पर आईपीसी की धारा 342, 294, 323, 376, 377 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था. 


क्या है पूरा मामला


पुलिस ने गैंगरेप के सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक इस मामले की पीड़िता ने गुरुवार सुबह शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक महीने पहले ही टीकमगढ़ आई थी. यहां उसकी पहचान अरविंद साहू नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. अरविंद ने उसे टीकमगढ़ में किराए का मकान दिलाने में मदद की थी. युवती का कहना था कि 26 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे अरविंद का दोस्त राहुल यादव उसके घर पहुंचा. राहुल ने युवती से अरविंद के साइट पर चलने की बात कही. इस पर युवती राहुल के साथ बाइक से साइट पर चली गई. यहां अरविंद अपने चार दोस्तों के साथ खाना-पीना कर रहा था. जब युवती वहां पहुंची तो चारों ने उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी.






कौन हैं गैंगरेप के आरोपी


पीड़ित युवती ने आरोप लगाया था कि वहां पर एक-एक कर सभी लोगों से उसके साथ रेप किया. उसने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर किसी से इसकी शिकायत की या कुछ भी कहा तो वे उसकी हत्या कर देंगे. पुलिस ने इस मामले में अरविंद साहू के अलावा कल्लू यादव, राजा खरे, राधे राय, राहुल यादव और हल्कू रैकवार पर गैंग रेप के आरोप लगाए थे. पुलिस ने इन लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था. युवती ने सभी आरोपियों की शिनाख्ती भी की है. 


ये भी पढ़ें


Singrauli: सास से झगड़े के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, 2 बच्चों के साथ कुएं में कूद कर दी जान