इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार दोपहर इंदौर (Indore) से 30 किलोमीटर दूर सिमरोल भेरूघाट पर अनिंयत्रित होकर बुराहनपुर खंडवा की ओर जा रही बस करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. इस दुर्घटना में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं एक यात्री की इलाज के दौरान एमवाय अस्पताल में मौत हो गई है. इससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. इस बस हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही मानी जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया
प्रत्यक्षदर्शी रंजू बाई निवासी खरगोन ने बताया कि वो आगे की तरफ बैठी थी. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में जोर से गाने बज रहे थे और एक आयशर गाड़ी सामने चल रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण और क्षेत्रीय पुलिस ने घायलों को निकालकर इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया.
Indore News: इंदौर के पास सिमरोल में खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, जाम हुआ हाईवे
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
वहीं हादसे की खबर मिलते ही इंदौर संभागायुक्त, कलेक्टर और आईजी ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि, फिलहाल घायलों के इलाज पर पूरा फोकस है और प्रशासन की टीम हर घायल और मृतक की पूरी जानकारी जुटा रही है. कलेक्टर ने बताया कि, सीएम ने मृतकों को 4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि बस किसी गुलाब सोनकर की बताई जा रही है जिस पर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.
प्रदेश के 2 मंत्री और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी पहुंचे
वहीं घायलों को देखने के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में सरकार के दो मंत्री और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला भी पहुंचे. उन्होंने घायलों का हाल चाल पूछने के साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंत्री तुलसी सिलावट ने हादसे को दुःखद बताया और कहा कि सरकार सभी 28 घायलों का मुफ्त में इलाज कराएगी.
मंत्री ने क्या कहा
वहीं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि बस चालकों को ऐसे मार्ग पर ड्राइविंग का खासा ध्यान रखना चाहिए और ओवर टेक करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर सिक्स लेन का काम जारी है. ऐसे में आगे ऐसा हादसा न हो वे इसकी कामना करती हैं.
गौरतलब है कि, इससे पहले भी कई बार बस हादसे की घटनाएं होती रही हैं और यात्रियों की मौतें भी होती रही हैं. जिला प्रशासन हादसे के बाद कुछ दिन तो बस की फिटनेस और जांच में जुट जाता है जिसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच व फिटनेस पर सवाल खड़े होने शुरू हो जाते हैं और यात्री अपनी जान हथेली पर लेकर सफर करते रहते हैं.
Indore Crime News: बेखौफ बदमाशों ने मामूली विवाद पर दिनदहाड़े चलाई गोली, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद