Road Accident In Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना में ट्रक की टक्कर से तीन कांवड़िए घायल, गुस्साए कावंड़ियों ने लगाई ट्रक में आग
MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए है.इस घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक में आग लगा दी.
Morena News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल यात्रियों को इलाज के लिए ग्वालियर (Gwalior) भेजा गया है. वहीं इस घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक में आग लगा दी. मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मुरैना मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है.
दो की हालत गंभीर
दरअसल यह घटना रिठोरा थाना क्षेत्र के टिकरी पिपरसेवा गांव की बताई जा रही है. मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे मुरैना से भिंड की ओर जा रही अनियंत्रित ट्रक ने तीन कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल कांवड़ियों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घायल कांवड़ियों के नाम बरैठा निवासी दीपक (22) और रणवीर (25) बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक में आग लगा दी और दो घंटे तक हाईवे को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया.
मुरैना में अनियत्रिंत ट्रक की टक्कर से तीन कांवड़ियां गंभीर घायल, आक्रोशित कांवड़ियों ने ट्रक में लगाई आग, घायल कांवड़ियों व चालक ग्वालियर में भर्ती. @ABPNews #MP pic.twitter.com/jirZPmA9Lm
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 27, 2022
वहीं इससे पहले 23 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस में भी इसी तरह का एक सड़क हादसा हुआ था. जहां एक ट्रक ने राह चलते आठ कांवड़ियों को कुचल दिया था. इस घटना में छह कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह घटना 22 और 23 जुलाई की रात में करीब 2:15 बजे हुई थी.
यह भी पढ़ें: