Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में सब इंस्पेक्टर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने महिला आरक्षक को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है. फिलहाल इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच करवाई जा रही है.
ये है पूरा मामला
शाजापुर की रेडियो शाखा में सीसीटीवी प्रभारी के रूप में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान ने उज्जैन की सनराइज कॉलोनी में सुसाइड की है. जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक नरेंद्र चौहान अपने परिवार के साथ उज्जैन में रहते थे. वे मूल रूप से उज्जैन जिले के तराना के रहने वाले थे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद नागझिरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पुलिस को मौके से एक पत्र भी मिला.
एडिशनल एसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर विवेचना की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुसाइड नोट में एक महिला आरक्षक के नाम का जिक्र है, जो कि शाजापुर में पदस्थ है. महिला सिपाही ने विगत माह नरेंद्र चौहान और उनके परिवार वालों के खिलाफ लालघाटी थाने में शिकायत की थी. सभी महिला सिपाही पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव से शिकायत की थी.
डिप्रेशन में थे सब इंस्पेक्टर
बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान पिछले एक माह से परेशान चल रहे थे. उन्होंने महिला आरक्षक के खिलाफ प्रताड़ना और ब्लैक मेलिंग की शिकायत थाने में की थी. इसके अलावा न्यायालय की शरण भी ली थी. लेकिन जब तक पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो पाती इसके पहले ही उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया. अब उज्जैन पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि सब इंस्पेक्टर की मौत को लेकर कोई जिम्मेदार दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा.