MP NEWS: मध्य प्रदेश में मध्यमवर्गीय और गरीब मरीजों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए पीएमश्री एयर एंबुलेंस शुरू की गई है. इस एयर एंबुलेंस का उपयोग रीवा की रहने वाली सुनीता बाई ने अपने भाई के लिए किया.जब एयर एंबुलेंस के माध्यम से उनके भाई को रीवा से भोपाल ले जाया गया तो पूरा परिवार खुश हो गया.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिछले दिनों पीएम श्री एयर एंबुलेंस का उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा था कि इस एयर एंबुलेंस का उपयोग मध्य प्रदेश के ऐसे गंभीर मरीजों के लिए किया जाएगा जो गरीब या मध्यम वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस निशुल्क पहुंचाई जाएगी.


अब इस एयर एंबुलेंस का उपयोग भी शुरू हो गया है. रीवा की रहने वाली सुनीता बाई अपने भाई गोविंद लाल तिवारी को उपचार के लिए भोपाल लाना चाहती थी. इस दौरान उन्हें सड़क मार्ग से पहुंचने में काफी समय और दिक्कत का सामना करना पड़ता. इसी के चलते उन्होंने एयर एंबुलेंस की मांग की, जिसके बाद सरकार एयर एम्बुलेंस के जरिए गोविंद लाल तिवारी को रीवा से भोपाल भेज दिया. 


मध्य प्रदेश के सभी बड़ों शहरों से जुड़ी एयर एंबुलेंस


पीएम श्री एयर एंबुलेंस को मध्य प्रदेश के सभी बड़े शहरों से जोड़ दिया गया है. इस एयर एंबुलेंस का प्रयोग उन मरीजों के लिए भी किया जा रहा है जो प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना के जरिए अपना उपचार करवा रहे हैं. इस एयर एंबुलेंस के उपयोग केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि आवश्यकता पड़ने पर मध्य प्रदेश के बाहर भी ले जाने के लिए किया जाएगा. 


ये  भी पढ़े :एक जुलाई से शुरू होगा एमपी विधानसभा का मानसून सत्र, CM मोहन की ओर से जवाब देंगे 7 मंत्री