Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी गौरव दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासियों के इस मेगा सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इसमें देश-प्रदेश से करीब 2.5 लाख आदिवासियों के इस आयोजन में शामिल होने की संभावना है. वहीं सीहोर में इन आदिवासियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है. 


सीहोर में की गई व्यवस्था
भोपाल आदिवासी गौरव दिवस में शामिल होने के लिए जा रहे आदिवासियों को सीहोर जिले के आष्टा अमलाहा के शासकीय स्कूल, महाविद्यालय ,कालेज में ठहराया गया है. इस दौरान अमलाहा में प्रवेश करने से पहले इछावर करणसिंह वर्मा, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने बसों से आए इन आदिवासी अतिथियों का तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया.


यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने इस मौके पर प्रदेशवासियों की बधाई दी है.


 






विधायक ने आदिवासियों के साथ लगाए ठुमके
इसके बाद विधायक करणसिंह वर्मा, रघुनाथ सिंह मालवीय खंडवा धार, नरसिंहपुर से आए इन अतिथियों के साथ ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. सीहोर कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि आष्टा, अमलाहा, सीहोर के सभी शासकीय स्कूल कालेज में बाहर से आए अतिथियों की ठहरे हैं, जिनके खाने, पीने के साथ-साथ तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. 


व्यवस्थान में जुटी रही टीम
वहीं बालिका छात्रावास में माइनिंग ऑफिसर राजेंद्र परमार, तहसीलदार शेफाली जैन, माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी की पूरी टीम बीती रात में धार से आने वाले आदिवासी लोगों को ठहरने और खाने की व्यवस्था में जुटे रही.


ये भी पढ़ें


Jharkhand Foundation Day: आज है झारखंड राज्य का स्थापना दिवस, PM Modi ने प्रदेशवासियों को दी बधाई


UP News: अखिलेश यादव ने SP कार्यकर्ताओं से की 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील, जानें वजह