Petrol Diesel Price Today in MP: सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह आज मंगलवार को सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी कर दिए हैं. इस बीच मध्य प्रदेश में आज 10 जनवरी इनके दाम में कोई परिवर्त नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में बिना बदलाव के बाद यहां पेट्रोल के दाम 109.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के रेट 94.81 रुपये प्रति लीटर है.


इन जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए नए रेट के मुताबिक आज भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. वहीं भिंड में पेट्रोल 108.70 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 95.2 रुपये लीटर है. इसके साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 108.95 रुपये लीटर है और डीजल का दाम 94.18 रुपये लीटर है. वहीं इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.94 रुपये लीटर हौ वहीं डीजल की कीमत 94.19 रुपये लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल कीमत 108.66 रुपये लीटर है इसके साथ ही डीजल की कीमत 93.93 रुपये लीटर है.


ऐसे चेक पेट्रोल-डीजल के दाम
वहीं होशंगाबाद में आज पेट्रोल 108.64 रुपये प्रति लीटर और 93.74 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. सीहोर में आज पेट्रोल 108.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है.दरअसल, हर रोज सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. आप नए रेट्स मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए RSP<Space>पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा.


ये भी पढ़ें-



MP: बिजली के दाम बढ़ाने में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन, हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब