MP Balaghat Mine Collapse News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत हुई है. इस घटना में मजदूर खिलेश उईके और मजहर बेग की मौत की सूचना है. यह घटना देर रात की है. घटना के समय मजदूर खदान के अंदर काम कर रहे थे. यह मामला मैंगनीज और इंडिया लिमिटेड भरवेली खदान से जुड़ा है.
इससे पहले 12 मई 2024 बालाघाट के रूपझर थाना क्षेत्र के वनग्राम लौगुर स्थित कटेझीरिया में संचालित पेसीफिक मिनरल्स की मैग्नीज खदान में एक मजदूर की 110 फीट गहरी खदान में गिरने से मौत हुई थी.
मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
खदान धंसने की घटना में घायल दोनों मजदूरों को लोगों ने उपचार के लिए मायल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद 10 अगस्त की सुबह से जिला अस्पताल में मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर देर तक हंगामा किया
एमपी के बालाघाट एसडीएम सहित पुलिस अधिकारी लोगों को शांत करते रहे. मौके पर पहुंचीं बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने इस घटना के पीछे भरवेली मायल की लापरवाही को वजह बताया. उन्होंने खान प्रबंधक से चर्चा कर मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की बात रखी है.
पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि देने का आश्वासन
भरवेली मायल के संयुक्त प्रबंधक आरके सिंह ने पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि देने का भरोसा दिया. मृतकों के शव जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाए गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया. जबकि प्रदर्शन कर रहे लोग पीड़ित के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और उनके बच्चों को शिक्षा देने की मांग कर रहे थे.