उज्जैन: स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन नगर पालिका निगम को तीन पुरस्कार प्राप्त हुए है. इसी तारतम्य में सफाई कर्मियों का सम्मान आयोजित किया गया. सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री महोदय यादव ने कहा कि अगली बार उज्जैन सर्वेक्षण में नंबर वन आएगा.
उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण की तीन श्रेणियों में मिला है सम्मान
गौरतलब है कि उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण की तीन श्रेणियों में सम्मान प्राप्त हुए हैं. नागरिक सहभागिता श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है, एक से 10 लाख वाली श्रेणी में उज्जैन को पांचवां स्थान मिला है और स्वच्छता की राष्ट्रीय रैंकिंग में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि इससे पहले उज्जैन 22वें स्थान पर था. इसी के चलते रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, निगम आयुक्त अंशूल गुप्ता, पूर्व महापौर मीना जोनवाल, पूर्व सभापति सोनू गहलोत सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
अगली बार उज्जैन के नंबर वन बनने की उम्मीद
सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह उम्मीद की जा रही थी अगली बार उज्जैन नंबर वन बनेगा, जबकि सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि इन सफाई कर्मियों के पैर छूकर सम्मानित करना चाहिए जिनकी वजह से उज्जैन को पूरे देश में गौरव मिला है. इस मौके पर समस्त सफाई मित्रों और स्वास्थ्य अमले का सम्मान करते हुए सांकेतिक रूप से कुछ सफाई मित्रों को मंच पर बुलाकर शाल, श्रीफल और प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें