MP News: शराबबंदी पर फिर बोलीं उमा भारती, CM शिवराज का जिक्र करते हुए कह दी ये बात
उमा भारती ने कहा कि केंद्र सरकार इसपर कोई कानून नहीं बना सकती क्योंकि ये राज्य का विषय है. इसलिए पार्टियों को कानून बनाना चाहिए. एक शारब नीति बनानी चाहिए और मध्य प्रदेश इसकी अगुवाई करे.
Madhya Pradesh News: शराबबंदी को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं पूर्ण शराबबंदी की समर्थक हूं. लेकिन सरकारों की कमाई का जरिया कभी भी शराब नहीं होना चाहिए. साथ ही उमा भारती ने ये भी कहा कि राज्यों को शराब नीति बनानी चाहिए.
'राज्य बनाएं शराब निती'
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, "मैंने कभी नहीं कहा कि मैं पूर्ण शराबबंदी की समर्थक हूं. सीएम शिवराज से बात कर अगले साल शराब की नीति बनाई जाएगी. सरकारों की कमाई का जरिया कभी शराब नहीं होनी चाहिए." उन्होंने आगे कहा "केंद्र सरकार इसपर कोई कानून नहीं बना सकती क्योंकि ये राज्य का विषय है. इसलिए पार्टियों को कानून बनाना चाहिए. एक शारब नीति बनानी चाहिए और मध्य प्रदेश इसकी अगुवाई करे.
'बीजेपी को 25 साल तक कोई नहीं हिला सकता'
वहीं उन्होंने कहा कि आज की बीजेपी अभेद्य है. ये पार्टी पुरानी परंपरा और नई तकनीक का मेल है. अगले 24-25 साल इसको कोई हिला नहीं सकता है. इसके अलावा उमा भारती ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गाधी पहले यात्रा कर लेते ते शायद उनकी पार्टी को कोई फायदा मिल भी जाता लेकिन अब बहुत देर हो चुका है.
ये भी पढ़ें
Budhni News: प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप