Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया कि अगले पांच साल में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सड़कें (Roads) अमेरिका (America) जैसी हो जायेंगी. गडकरी ने कहा कि यहां प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) तक श्रद्धालुओं (pilgrims) को लाने ले जाने के लिए एयरबस (airbus) भी चलाई जा सकती हैं.


भक्तों के लिए चलाई जाएगी एयरबस
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने यहां कहा, '' अगले पांच साल में मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई बस सेवा की मांग की है. यहां महाकाल मंदिर में भक्तों को लाने व ले जाने के लिए एयरबस 30-40 किलोमीटर तक चल सकती हैं. यह असंभव नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे विभाग को रोपवे केबल बिछाने की जिम्मेदारी दी है. हमने उत्तराखंड में 16 और हिमाचल प्रदेश में 14 रोपवे बनाए हैं.''


MP News: मध्य प्रदेश में रोजगार मेला आज, Shahdol में खास तैयारी


केंद्रीय मंत्री ने रखा 11 परियोजनाओं की आधारशिला
केंद्रीय मंत्री ने यहां 5,722 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 11 सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन सड़कों की कुल दूरी 534 किलोमीटर होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे विभाग को रोपवे केबल बिछाने की जिम्मेदारी दी है. हमने उत्तराखंड में 16 और हिमाचल प्रदेश में 14 रोपवे बनाए हैं. यदि राज्य सरकार जमीन मुहैया कराती है तो बहु उपयोगी पार्किंग के साथ बस पोर्ट स्थापित किए जायेंगे. शिवराज जी ने 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये के 71 रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) की मांग की है. मुझे एक डिजिटल प्रस्ताव भेजें. इसे मंजूरी दे दी जाएगी.''


यह भी पढ़ें-


MP News: बेटी को यूक्रेन से भारत लाने के लिए बेबस मां से की गई 42 हजार की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज