Jabalpur News: मेयर-पार्षद उम्मीदवारों के चयन के लिए माथापच्ची, जानें बीजेपी और कांग्रेस खेमे के भीतर की हलचल
MP News: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों 6 जुलाई और 13 जुलाई को कराए जाएंगे. दोनों चरणों की मतगणना क्रमश: 17 और 18 जुलाई को होगी.
![Jabalpur News: मेयर-पार्षद उम्मीदवारों के चयन के लिए माथापच्ची, जानें बीजेपी और कांग्रेस खेमे के भीतर की हलचल Madhya Pradesh News Urban Body Elections This is how BJP and Congress selecting Candidates in Jabalpur ANN Jabalpur News: मेयर-पार्षद उम्मीदवारों के चयन के लिए माथापच्ची, जानें बीजेपी और कांग्रेस खेमे के भीतर की हलचल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2019/02/09080011/BJP-Congress.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Urban Body Elections: मध्य प्रदेश (MP) में नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections) की हलचल तेज हो गई है. चुनाव के एलान के बाद प्रत्याशी चयन के लिए जहां बीजेपी (BJP) की गुपचुप तैयारी है तो वहीं कांग्रेस (Congress) ने पार्षद पद के दावेदारों से बायोडाटा एकत्र कर सरगर्मी बढ़ा दी है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशियों पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 9 जून को होने वाली बैठक में मुहर लग जाएगी लेकिन स्थानीय स्तर पर तय वार्डो के सिंगल नाम या तीन नामों के पैनल 7 जून तक भोपाल भेज दिए जाएंगे. नगर पालिका और नगर परिषदों में पार्षद पद के लिए ऐसे नाम भी तय किए जाएंगे जिन्हें अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया जा सके. इसके लिए जिला और शहर इकाई को समन्वय बनाकर पैनल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
नगर निगम के मेयर पद के लिए पीसीसी में 9 जून को नाम तय हो जाएंगे. यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनिंदा नेता और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें समन्वय समितियों की सिफारिश के आधार पर प्रत्याशी चयन पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. इस हाई लेवल बैठक में कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, अजय सिंह राहुल, सुरेश पचौरी, अरुण यादव आदि शामिल होंगे. 16 में से कुछ नगर निगमों में स्थानीय वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी कर मेयर के प्रत्याशी तय कर दिए जाएंगे. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि 11 जून से नगरीय निकायों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, इससे पहले सूची फाइनल कर दी जाएगी.
कांग्रेस उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट पीसीसी को भेजी जाएगी
कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने इस बार तय किया है कि जिला स्तर पर बनाई गई समन्वय समिति द्वारा भेजी गई सूची को ही महत्व दिया जाएगा. समिति में जिला-शहर अध्यक्ष के अलावा सांसद-विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, सांसद-विधायक का पिछला चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी, राष्ट्रीय-प्रदेश पदाधिकारी आदि शामिल किए गए हैं. ये सभी जिला और संभाग के लिए नियुक्त प्रभारी के साथ बैठकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के पार्षद पद के दावेदारों के नाम पर मंथन करेंगे और फाइनल लिस्ट पीसीसी को भेजेंगे.
'पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताने के लिए निष्ठा से काम करेंगे कार्यकर्ता'
नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगतबहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि प्रभारी एनपी प्रजापति और हिना कावरे के साथ संगठन की एक बैठक हो चुकी है. पार्षद पद के दावेदारों द्वारा विधायक और संगठन को दिए गए बायोडाटा पर चर्चा कर संभावित नामों की सूची प्रभारी के माध्यम से भोपाल भेजी जाएगी. एक वार्ड से अधिक दावेदार होने के बारे में अन्नू का कहना है कि पार्टी में उत्साह है और दावेदार स्वयं शपथपत्र दे रहे हैं कि वे टिकट न मिलने पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताने के लिए निष्ठा से काम करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी दावेदारों के नाम पर चर्चा कर जहां सहमति से सिंगल नाम तय होगा, उसे भेजा जाएगा और जहां जीतने योग्य ज्यादा नाम होंगे, उनके पैनल बनाकर पीसीसी को भेज दिए जाएंगे. नगर अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता नगर निगम चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लिए उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें- Betul News: निकाय चुनावी प्रक्रिया खत्म होने तक सराय, धर्मशाला, होटल को करना होगा ये अनिवार्य काम, प्रशासन का आदेश
बीजेपी का बूथ विजय अभियान 10 से
वहीं, बीजेपी नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि पार्टी जिसे भी अपना प्रत्याशी बनाएगी, कार्यकर्ता जी जान से जुटकर जिताएंगे. पार्टी प्रत्याशी निश्चित ही आपका अपना होगा और उसे जिताने की जिम्मेदारी आपकी होगी. इसके लिए प्रदेश संगठन के निर्देश पर 6 और 7 जून को मंडलो की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें नाम तय करके संगठन को दिए जाएंगे. जबलपुर के 956 बूथों पर बीजेपी 10 जून से धूम-धड़ाके के साथ नगरीय निकाय चुनाव का शंखनाद करने जा रही है. इसमें बूथ बैठक के साथ ही वरिष्ठों का सम्मान तिलक लगाकर किया जाएगा.
बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कहा कि जितना अच्छा आगाज होगा, उतना शानदार परिणाम होगा. संगठन ने इस कार्यक्रम को बूथ विजय संकल्प का नाम दिया है. बूथ के कार्यकर्ता उस दिन केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओ और संगठन के कार्यों को जनता के बीच पम्पलेट के माध्यम से पहुंचाएंगे. इसके बाद 21 जून को योग दिवस का आयोजन और 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस भी बूथ स्तर पर मनाया जाएगा. साथ ही 26 जून को रविवार के दिन प्रधानमंत्री के मन की बात भी हर बूथ में सुनाई जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)