Pathan Release: साध्वी प्राची ने किया शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध, ट्वीट करते हुए लिखी ये बात
MP News: हिंदूवादी संगठनों से जुड़ी साध्वी प्राची ने फिल्म 'पठान' का लगातार विरोध कर रही हैं. आज जब फिल्म रिलीज हो गई है तो साध्वी प्राची का विरोध में ट्विटर पर मुहिम शुरू किया है.
![Pathan Release: साध्वी प्राची ने किया शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध, ट्वीट करते हुए लिखी ये बात Madhya Pradesh News Vishwa Hindu Parishad Leader Sadhvi Prachi opposes Shah Rukh Khan's film 'Pathaan' ANN Pathan Release: साध्वी प्राची ने किया शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध, ट्वीट करते हुए लिखी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/1f0976903a96adb0e0ab358e5a93ce701674632725528271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pathan News: शाहरुख खान (Shahraukh Khan) की फिल्म'पठान' रिलीज (Pathan Release) होने के बाद भी उस पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. साध्वी प्राची ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं फिल्म पठान का बहिष्कार करती हूं.ऐसे ही कई बाईकॉट के संदेश सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं.साध्वी प्राची के ट्वीटर बायो के मुताबिक वो भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इसके इलावा वो खुद को विश्व हिंदू परिषद का नेता भी बताती हैं.
फिल्म पठान का विरोध
हिंदूवादी संगठनों से जुड़ी रहीं साध्वी प्राची ने फिल्म 'पठान' का लगातार विरोध कर रही हैं. आज जब फिल्म रिलीज हो गई है तो साध्वी प्राची का विरोध एक बार फिर सामने आया है.उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का बहिष्कार करने का ट्वीट किया है.हिंदूवादी संगठन से जुड़े कई नेताओं ने भी आज सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म का बहिष्कार करने की बात कही है.हिंदूवादी संगठनों के सोशल मीडिया पर किए जा रहे बहिष्कार और विरोध के चलते मध्य प्रदेश के सिनेमाघरों में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं.
पूरा देश #पठान_का_बहिष्कार कर रहा है 🙏🏼🚩 pic.twitter.com/aHm0l2u4U3
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) January 25, 2023
हिंदूवादी संगठनों के विरोध के कारण मध्य प्रदेश के कई सिनेमाघरों में 'पठान' फिल्म की सीटें खाली रह गईं.ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.हालांकि फिल्म को लेकर चल रहे विरोध का भी इस पर असर दिखाई दे रहा है.
फिल्म 'पठान' पर दर्शकों ने क्या प्रतिक्रिया दी
इस फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.कुछ दर्शकों ने फिल्म को लेकर यह कहा है कि फिल्म में काल्पनिक और वास्तविता से परे किरदार को पर्दे पर दिखाया गया है.फिल्म देखकर निकले दर्शक राजवीर सिंह ने बताया कि फिल्म से जैसी उम्मीद थी वैसी फिल्म की कहानी नहीं निकली.दूसरी तरफ मोहम्मद असलम ने बताया कि फिल्म काफी शानदार थी और आने वाले समय में सुपरहिट रहेगी.
ये भी पढ़ें:- MP News: बालाघाट में स्कूटी पर स्टंट का वीडियो वायरल, जगह कम थी तो बच्ची को कंधे पर बिठाया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)