MP Wine News: मध्य प्रदेश में सस्ती हो सकती है वाइन और बीयर, जानें मंत्री समूह ने क्या लिया है फैसला
Jabalpur News: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री समूह ने वाइन और बीयर पर आयात शुल्क घटाने की सिफारिश की है. जिसके बाद प्रदेश में वाइन और बीयर सस्ती हो सकती है.
जबलपुर: मध्य प्रदेश में अब वाइन और बीयर सस्ती हो सकती है. दरअसल सरकार के मंत्री समूह ने वाइन और बीयर पर वैट घटाने की सिफारिश की है. गौरतलब है कि भोपाल में मंत्रालय में आबकारी व्यवस्था 2022-23 के लिए गठित मंत्री-समूह की बैठक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई.बैठक में आबकारी नीति संबंधी विभिन्न विषयों पर मंत्री-समूह ने चर्चा की.
मंत्री-समूह ने बीयर पर आयात शुल्क घटाने की सिफारिश की है
डॉ. मिश्रा ने बताया कि मंत्री-समूह ने बीयर पर वैल्यू ऐडडे टैक्स (VAT) प्रति बल्क लीटर 30 रुपये से घटाकर 20 रुपये करने पर सहमति जताई है. मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि मंत्री-समूह ने वाइन पर भी आयात शुल्क को 10 रुपये प्रति प्रूफ लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति प्रूफ लीटर करने के विभागीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. बैठक में आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा और वन मंत्री डॉ. विजय शाह सहित प्रमुख सचिव आबकारी दीपाली रस्तोगी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
26 मई को भी आबकारी संबंधी मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक में प्रदेश के मदिरा वेयर हाउस से फुटकर मदिरा दुकानों को मदिरा प्रदाय करने के संबंध में आ रही शिकायतों के निराकरण पर भी चर्चा हुई. इसके बाद आबकारी मंत्री देवड़ा द्वारा दो दिन में परीक्षण कराकर समिति को अवगत कराने पर भी सहमति बनी. मंत्री डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि गुरुवार 26 मई को पुन: आबकारी संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.सहमति वाले बिन्दुओं पर प्रस्ताव बनाकार सरकार को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें
Khargone News : MP की छात्रा ने शाहरुख-देवगन से मांगा गुटखा, 5-5 रुपये मनी ऑर्डर करते हुए कही ये बात