MP Janpad Adhyaksh Chunav: जनपद चुनाव में जमकर हुआ परिवारवाद, दो मंत्रियों के कई परिजन जीते चुनाव
MP Janpad Adhyaksh Chunav Result 2022: मंत्री भूपेंद्र सिंह की भतीजी बहू सागर जनपद पंचायत की अध्यक्ष बनीं तो वहीं कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह की भतीजी बहु राहतगढ़ जनपद की उपाध्यक्ष चुनी गईं हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में पंचायत (MP Panchayat Election) और नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Bodies Election) में मंत्री और दिग्गजों का परिवार में खूब फला फूला है. शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) सरकार के दो कैबिनेट मंत्री नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) की भतीजी बहू सागर जनपद पंचायत की अध्यक्ष बनीं हैं. वहीं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत (Minister Govind Rajput) की भतीजी बहू राहतगढ़ जनपद की उपाध्यक्ष बन गईं हैं. राज्य में कुछ अन्य जनपदों में भी वरिष्ठ नेताओं के परिजन चुनाव जीते हैं.
विधानसभा क्षेत्र में परिवहन मंत्री का बोलबाला
कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के परिवार ने पंचायत चुनाव में खूब दमखम दिखाया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी से बड़े भाई, भतीजे और भतीजी बहू को पंचायत चुनाव मैदान में उतारा. इसमें उनके बड़े भाई हीरा सिंह निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बने. उनका जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. वहीं मंत्री के भतीजे अरविंद सिंह राजपूत जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए. सागर जिले में जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव हुए. इसमें परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भतीजे अरविंद सिंह राजपूत की पत्नी साधना सिंह राहतगढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत गईं.
मंत्री भूपेंद्र सिंह की भतीजी बहु बनीं अध्यक्ष
कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह का परिवार कई दशकों से पंचायती राज से जुडा है. नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे पृथ्वी सिंह की पत्नी सविता सिंह सागर जनपद की निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं हैं. मंत्री की भतीजी बहू सविता सिंह पहले भी जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं. मंत्री भूपेंद्र सिंह के एक और भतीजे अशोक सिंह की पत्नी जिला पंचायत सागर की अध्यक्ष रह चुकी हैं. मंत्री के परिवार में सरपंच भी चुने गए हैं.
Indore News: इंदौर से आई झकझोरने वाली तस्वीर, जिला अस्पताल से शव को चारपाई पर लादकर ले गए परिजन