Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. अब मध्य प्रदेश में 322 सक्रिय मरीज ( Coronavirus Active Case) बचे हैं. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज मौजूद नहीं है. मध्य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, रतलाम, रीवा, पन्ना, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, छतरपुर, बड़वानी, उमरिया, सीधी, श्योपुर, शाजापुर, सिवनी, सतना ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस के एक भी सक्रिय मरीज मौजूद नहीं है. इसके अलावा बाकी बचे जिलों में कोरोना वायरस के मरीज मौजूद हैं.  


जल्द ही खत्म हो जाएगा कोरोना
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 80 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए.  इस तरह प्रदेश में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. पॉजिटिविटी की दर में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यदि ऐसा ही चलता रहा तो 2 से 3 सप्ताह के बीच मध्य प्रदेश से कोरोना पूरी तरह खत्म हो जाएगा.


Singrauli News: घर के चारों तरफ CCTV कैमरे लगाकर कर रहे थे स्मैक तस्करी, खरीदने के बहाने पहुंची पुलिस तो...


ज्यादा सक्रिय मरीज इन जिलों में
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायसेन में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज मौजूद हैं. यदि इन जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या जोड़ दी जाए तो यह आधे से भी अधिक पहुंच जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,914 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 0.6% आंकी जा रही है. वर्तमान में प्रदेश के भोपाल में 85, इंदौर में 71, जबलपुर में 20, रायसेन में 24, सीहोर में 11, होशंगाबाद में 12, डिंडोरी में 10 मरीज मौजूद हैं. शेष सभी जिलों में 10 से भी कम पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. 


Sagar News: बीजेपी जिलाध्यक्ष ने ही दिला दी नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल