Assembly Election 2023: MP और राजस्थान ही नहीं, इन राज्यों में भी लोकसभा चुनाव से पहले होगा इलेक्शन, पढ़ें पूरी डिटेल
Assembly Election 2023 News: इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़,तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.
Assembly Elections 2023: साल 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में चुनाव होंगे. इस साल कुल नौ राज्यों में चुनावी बिगुल बजेगा.जहां मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सामने अपनी सत्ता को बचाने की चुनौती होगी. वहीं सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की अदावत के चलते राजस्थान में कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हैं. इसके इतर आदिवासी बहुल राज्य छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासी आरक्षण पर बीते दिनों अहम फैसला लिया जिसके बाद राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच लड़ाई कांटे की हो गई है.
इन राज्यों में होने है इस साल चुनाव
इस साल नौ राज्यों में चुनावी बिगुल सुनाई देगा. इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इनमें से चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में होने वाला चुनाव सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगा. इन चार राज्यों में में से दो में बीजेपी और दो में कांग्रेस सत्ता में काबिज है.
मध्य प्रदेश में हैं 230 विधानसभा सीटें
मध्य प्रदेश में 2018 में हुए चुनाव में 15 साल बाद कांग्रेस सत्ता में लौटी. लेकिन बहुत समय तक वो यहां सत्ता का सुख नहीं भोग पाई.मार्च 2020 में जोतिरादित्य सींधिया ने बगावत कर दी थी. इसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई. इसके बाद जोतिरादित्य सींधिया बीजेपी में शामिल हो गए और सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सत्ता में फिर लौटी. मध्य प्रदेश में 230 विधान सभा सीटे हैं. 2018 में यहां बीजेपी को 109 वहीं कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं.
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर टक्कर
छत्तीसगढ़ में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में जतना ने कांग्रेस को चुना.इस चुनाव में काग्रेंस ने बीजेपी को हराकर सत्ता में वापसी की थी.इस आदिवासी बहुल राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं.पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस को 68 और बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिली थी.
राजस्थान में 200 सीटों पर आमने-सामने बीजेपी कांग्रेस
वहीं राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता के बदलने का रिवाज के चलते 2018 के चुनाव में यहां भी कांग्रेस में सत्ता में लौटी. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं . पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस को 100 सीटें मिली थीं. वहीं बीजेपी को भी 73 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं बात की जाए दूसरे राज्यों की तो कर्नाटक में 224, तेलंगाना में 119, त्रिपुरा में 60, मेघालय में 60, नागालैंड 60, मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं.
MP News: CM शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, मनावर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग