Indore Driving License: अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, RTO देने जा रहा है ये सुविधा
Indore News:एमपी में अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) या वाहन से जुड़े किसी काम को लेकर दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. बता दें कि आरटीओ अब हर काम ऑनलाइन करने की सुविधा दे रही है.
Indore News: पहले किसी समय में जब आमजनता को अपने वाहनों को लेकर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना हो या फिर वाहन से जुड़ा कोई भी काम हो तो उन्हें हर काम के लिए आरटीओ (RTO) ऑफिस जाना ही पड़ता था. इसकी वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता था और उनका वक्त भी बर्बाद होता था. लेकिन अब एक अच्छी खबर ये है कि अब ऐसे किसी काम के लिए आपको आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
परिवहन मंत्रालय ने 58 सुविधाओं को किया ऑनलाइन
दरअसल इंदौर आरटीओ अब राहत दे रहा है जिससे आपको हर काम ऑनलाइन करने की सुविधा मिल सकेगी फैसले के बाद आरटीओ के चक्कर लगाने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा. वहीं आरटीओ सर्विस ऑनलाइन को लेकर मंत्रालय के जिम्मेदारों का ये कहना है कि सड़क परिवहन मंत्रालय ने करीब 58 सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है. जिसे लेकर मंत्रालय ने बयान जारी भी कर दिया है. आरटीओ द्वारा इन 58 सुविधाओं में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन और वाहन रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर और वाहन के मालिकाना हक के लिए, आधार अथेंटिफिकेशन आदि जैसे जरूरी काम शामिल हैं और अब इन्हें ऑनलाइन किया जा सकता है.
वहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय परिवहन संबंधी सेवाओं का लाभ आसानी से उठाने के लिए लोगों को ध्यान में रखकर सुधार किया जा रहा है. ये सुविधा लिए जाने बाद इसी तरह की सेवाएं बिना किसी संपर्क और ये मौजूद दलालों को कोई भुगतान देने और नागरिकों के महत्वपूर्ण समय की बचत होगी और उनके कई कामों के बोझ को कम किया जा सकेगा.
MP: सिंगरौली में खेत में पहुंचा पांच फीट लंबा मगरमच्छ, 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने पकड़ा
आवेदक को मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस का कार्ड
वहीं एआरटीओ के अनुसार आवेदक द्वारा आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरटीओ कार्यालय में उसकी जांच होगी.कार्यालय से वेरीफाई किया जाएगा जिसके बाद आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस का कार्ड मिल सकेगा. आवेदक या तो परिवहन विभाग कार्यालय आकर अपना कार्ड पा सकता है या डाक द्वारा भी अपने घर पर बुलवा सकता है.
गोरतलब है कि आरटीओ द्वारा ऐसी सुविधाओं के ऑनलाइन हो जाने से आरटीओ के काम के बोझ में कमी देखने को मिलेगी. जिसका असर काम करने के तरीके पर पड़ेगा और इसके क्वालिटी में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें ज्यादातर उन सुविधाओं को शामिल किया गया है. जिनमें लोगों को आधार प्रमाणीकरण से होकर गुजरना पड़ेगा.