Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए चीतों को एक-एक कर खुले जंगल में छोड़ा जा रहा है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने अब तक नौ चीतों को खुले जंगल में छोड़ा जा चुका है. अब कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में आठ चीते शेष बचे हैं. एक दिन पहले ही कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने मादा चीता वीरा को भी कूनो के खुले जंगल में छोड़ दिया है.  


बता दें कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता वीरा को खुले जंगल में छोड़ दिया है. वीरा के जंगल में छोड़ते ही अब खुले जंगल चीतों की संख्या नौ हो गई है. खुले जंगल में रह रहे चीतों पर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा विशेष मॉनीटरिंग की जा रही है. चीतों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की मानें तो मानसून के पहले कुछ चीतों को भी खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा. 


जंगल में छोड़ते ही लगा दी दौड़
कूनो डीएफओ पीके वर्मा के अनुसार मादा चीता वीरा को बड़े बाड़े से निकालकर पालपुर में कूनो नदी के उस पर नयागांव क्षेत्र में छोड़ा गया है. डीएफओ वर्मा के अनुसार मादा चीता वीरा को छोड़ते ही उसने जंगल की तरफ दौड़ लगा दी है. 


अब आठ चीते अब बाड़े में
उल्लेखनीय है कूनो में वर्तमान में कूल 17 चीते हैं. इनमें से नौ चीतों को खुले जंगल में छोड़ दिया गया है, जबकि आठ चीते अभी बड़े बाड़े में हैं. चर्चा है कि मानसून से पहले पांच चीतों को और खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा. कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में रह रहे आठ चीतों पर भी कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन विशेष नजर बनाए हुए हैं. चीतों की हर गतिविधि पर प्रबंधन द्वारा नजर रखी जा रही है.


यह भी पढ़ें: MP News: शादी के लिए राजी नहीं हुआ परिवार तो प्रेमी युगल ने उठाया यह खौफनाक कदम, अब इस बात पर लड़ रहे हैं परिजन