Madhya Pradesh Covid News: मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus) के सक्रिय मरीजों की संख्या का आंकड़ा देखकर आप दंग रह जाएंगे. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) में जितने सक्रिय मरीज हुआ करते थे, उतने मरीज अब पूरे मध्य प्रदेश में बाकी रह गए है. एमपी के सभी जिलों में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर मात्र 187 रह गई है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. अब मध्य प्रदेश में महज 187 सक्रिय मरीज बचे हैं, 


किस जिले में कितने सक्रिय मरीज
एमपी के भोपाल में 59, इंदौर में 45, बालाघाट में 2, बेतूल में 7, रतलाम में 3, राजगढ़ में 1, रायसेन में तीन, निवाड़ी में दो, नरसिंहपुर में आठ, मंडला में एक, खरगोन में चार, कटनी में एक, जबलपुर में नो, हरदा में 6, ग्वालियर में 6, होशंगाबाद में 7, डिंडोरी में चार, विदिशा में एक, उज्जैन में दो, सीहोर में 10, शिवपुरी में दो मरीज शामिल है. 


पिछले 24 घंटे में 29 नए मामले
एमपी में पिछले 24 घंटे में 5265 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 0.5% रह गई है. प्रदेश में अभी तक कोरोना से 10 हजार 771 लोगों की मौत हो चुकी है.


MP Weather Update: एमपी में भारी बारिश से राहत, जानें- अगले 2 दिनों तक क्या है मौसम विभाग का भविष्यवाणी?


इन जिलों में आए नए मरीज
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक, भोपाल में 7, दतिया में एक, डिंडोरी में एक, ग्वालियर में तीन, हरदा में एक, होशंगाबाद में दो, इंदौर में नौ, जबलपुर में दो, रतलाम में एक, उज्जैन में एक नया मरीज सामने आया है. शेष सभी जिलों में पिछले 24 घंटे में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है, जबकि पिछले 24 घंटे में 26 मरीज अलग-अलग जिलों से ठीक होकर निकले हैं. 


MP News: सीएम तीर्थ दर्शन योजना के तहत 300 यात्रियों का जत्था देव दर्शन के लिए निकला, सरकार उठाएगी खर्च