इंदौर: पिछले कुछ महीनों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर विरोध और विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में धर्मसंसद से शुरू हुआ ये सिलसिला मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तक पहुंच चुका है. एक बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर में गांधी के नाम का विरोध हुआ और इतना ही नहीं विरोध करने वाले लोग गोडसे के बयानों का बखान भी कर रहे हैं.


अखिल भारत हिंदू महासभा ने बापू के लिए अपमानजनक शब्द कहे


इंदौर में अखिल भारत हिंदू महासभा ने जो किया उसे शर्मनाक ही कहा जाएगा. दरअसल इंदौर के जंजीरवाला चौराहे पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने बैनर पोस्टर के साथ नारे लगाते हुए महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया. इतना ही नहीं बापू के लिए अपमानजनक शब्द भी कहे.


से प्रदर्शन के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही


गौरतलब है कि हिन्दू महासभा की ओर से प्रदर्शन की जानकारी पुलिस को पहले से थी. लिहाजा, जंजीरवाला चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी सब देखती रही. हिंदू महासभा के लोग गोडसे के बयानों की प्रदर्शनी भी लगाना चाहते थे लेकिन इंदौर के एसीपी का कहना है कि गोडसे के बयानों की प्रदर्शनी नहीं लगाने दी गई.


बीजेपी  राज वाले प्रदेश में महात्मा गांधी का क्यों हो रहा अपमान?


पुलिस बल की मौजूदगी में ही गांधी के खिलाफ और गोड्से के समर्थन में नारेबाजी की गई. गोडसे के बयानों की प्रदर्शनी भी लगायी गई लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकी. गांधी के विचारों को देश ही नहीं पूरी दुनिया मानती है. सवाल है कि जब खुद भारत के प्रधानमंत्री और मौजूदा वक्त में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे नरेन्द्र मोदी गांधी के विचारों का बखान करते नहीं थकते तो उसी बीजेपी के राज वाले प्रदेश में बार-बार गांधी अपमान क्यों हो रहा है?


ये भी पढ़ें


MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में बचा है थोड़ा ही समय, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी सभी अहम बातें और लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स


MP Corona Death: तीसरी लहर को हल्के में लेने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, एमपी में कोरोना हुआ जानलेवा, जानें आंकड़े