MP News: जबलपुर में बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए पुलिस ने एक अहम फैसला लिया है. जिसके तहत ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले सभी चाकुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले जबलपुर पुलिस को चैंकिग के दौरान एक महिला के पास चाइनीज चाकू मिला था. जिसके बाद पुलिस ने शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटना को रोकने के लिए ये कदम उठाया है. इसके साथ ही पुलिस ने फ्लिपकार्ट से पिछले दो साल में डिलीवर हुए चाकुओं की लिस्ट भी मांगी है.
पुलिस ने मांगी फ्लिपकार्ट से दो साल की डिटेल
वहीं जबलपुर के एएसपी रोहित कासवानी ने बताया कि हमने फ्लिपकार्ट से पिछले 2 वर्ष की डिटेल मांगी है. जिसमें सभी तरह के चाकू चाहे वो सब्जी काटने के लिए घर के कुछ चॉपर हो या रामपुरी उन्ही सभी की लिस्ट होगी. उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ती चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है. क्योंकि पिछले दिनों चेकिंग के दौरान एक लड़की के पास पुलिस को चाइनी चाकू मिला था.
बंद की ऑनलाइन डिलीवरी
वहीं जब लड़की से चाकू को लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये चाकू उसने आत्मरक्षा के लिए अपने पास रखा है. लेकिन पुलिस का कहना हैं कि आत्म रक्षा के लिए और भी बहुत से तरीके है, जो प्रतिबंधित है उसे कैसे सही ठहराया जा सकता है. एसपी ने बताया कि हमनें फ्लिपकार्ट को चिट्ठी लिखी और उन्होंने हमारी रिक्वेस्ट स्वीकार करते हुए जबलपुर में चाकुओं की डिलीवरी को बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
UP News: मुरादाबाद में 4 साल के मासूम के मुंह में युवक ने रखा तमंचा, दी जान से मारने की धमकी