MP News: सीधी में सड़क हादसे की वजह बन रहे ओवरलोड डंपर, शहर के बीच से निकलने पर भी प्रशासन क्यों चुप?
Sidhi News: रेत कारोबार के जानकारों के अनुसार डंपर में औसतन 16 घनमीटर रेत के परिवहन की अनुमति है, लेकिन सीधी में करीब 8 फीट की ऊंचाई तक पटरे लगा कर डंपर में करीब पांच घनमीटर अतिरिक्त रेत भरी जाती है.
Madhya Pradesh Mews: मध्य प्रदेश के सीधी (Sidhi) जिले में रेत कारोबारी खुलेआम कानून और यातायात नियमों की अनदेखी कर रहें है. प्रशासन और पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते ओवर लोड रेत से भरे डंपर बेखौफ होकर क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. शहर के बीचों बीच ओवरलोड रेत वाहन दौड़ रहें हैं, जो हादसों का कारण बन रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते डंफर ऑपरेटरों के हौसले बुलंद हो रहें हैं.
ओवरलोड रेत से भरे डंपर, ट्रक आदि वाहन थाना, जिला अस्पताल, कलेक्टर आदि सरकारी कार्यालयों के सामने से प्रतिदिन निकलते हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इन्हें अनदेखा कर दिया जाता है. इन वाहन ड्राइवरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. हालांकि, कभी-कभी दिखावे के लिए रेत से भरे ओवरलोड डपरों को चेकिंग के नाम पर रोका जाता है और बिना कार्रवाई के ही इन्हें चलता कर दिया जाता है.
डंपर में पांच घनमीटर ज्यादा रेत भरी जा रही है
बता दें सीधी जिले में रेत के कारोबार का ठेका नेशनल एनर्जी एंड ट्रेडिंग सर्विसेज को मिला हुआ है. उक्त ठेकेदार को गोतरा, पोंडी, भुमका, डोल, टिकरी सहित 18 खदानें मिली हुई है, जिसमें से पांच रेत की खदानें मौजूदा समय में संचालित है. रेत कारोबार के जानकारों के अनुसार एक डंपर में औसतन 16 घनमीटर रेत के परिवहन की अनुमति है, लेकिन करीब आठ फीट की ऊंचाई तक पटरे लगा कर हर डंपर में करीब पांच घनमीटर अतिरिक्त रेत भरी जाती है. इस अतिरिक्त पांच घनमीटर रेत की रायल्टी भी आमतौर पर शासन को नहीं चुकाई जाती है.
एमपी के सीधी जिले में शहर के बीचों बीच सरकारी कार्यालयों के सामने से निकलते है ओवरलोड डंपर, हादसों का बना है खतरा @DrMohanYadav51 @BJP4MP @ABPNews pic.twitter.com/WT2PrylpL8
— DEVENDRA PANDEY (@Devendra_ABP) February 20, 2024
सरकार को हर दिन होता है साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान
इस लिहाज से रेत से ओवरलोड हर डंपर पर सरकार को डेढ़ हजार रुपये की रायल्टी का नुकसान होता है. सीधी जिले के पांच रेत खदान से हर दिन करीब तीन सौ ओवरलोड डंपर निकाले जाते हैं यानी रेत खदान से सरकार को प्रतिदिन लगभग साढ़े चार लाख रुपये और हर महीने सवा करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. जिले की पांच से ज्यादा खदानों पर बेरोक-टोक काम चल रहा है. वहां से निकलने वाले रेत से ओरवरलोड डंपरों-ट्रकों की संख्या और उसमें भरी अतिरिक्त रेत के आंकड़े को देखा जाए तो हर महीने की राजस्व हानि का आंकड़ा तीन करोड़ रुपये से अधिक का हो जाता है.
ऐसे होती है कार्रवाई से बचने की कोशिश
रेत के परिवहन में ओवरलोडिंग के बाद कार्रवाई से बचने की कोशिश भी की जाती है. दरअसल रेत खदान से रेत परिवहन की टीपी घनमीटर में जारी की जाती है. दूसरी ओर सड़क पर आरटीओ और पुलिस द्वारा टन में ओवरलोड निकालकर नुकसान का आकलन किया जाता है. रेत से ओवरलोड वाहन पकड़े जाने के बाद क्षेत्रफल में पर्ची और वजन में जांच के बीच की इसी प्रक्रिया से बचकर निकलने की कोशिश की जाती है. इसका खामियाजा आमजन को सड़क पर आवागमन के दौरान उठाना पड़ रहा है.
इससे सड़कें खराब हो रही हैं और सड़क दुर्घटना के मामले भी बढ़ रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर सीधी जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि शहर के बीचो-बीच ओवरलोडिंग वाहनों पर प्रतिबंध है. हालांकि, ओवरलोडिंग रेत की वजह से राजस्व की हानि होती है, संबंधित विभाग को जांच के लिए निर्देशित किया गया है.
(सीधी से देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट)