(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh Panchayat Chunav 2022: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में इन तारीखों पर होगी वोटिंग
Madhya Pradesh Panchayat Chunav 2022 : राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को मतदान कराया जाएगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनावों की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को राज्य चुनाव आयेग ने कर दिया. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि 25 तारीख तक राज्य शासन ने हमें रिजर्वेशन करके दे दिया था. 26 तारीख से हमारा हफ्ता शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि हमें 26 मई से 1 जून के बीच पंचायत और नगर निगम चुनाव डिक्लेयर करने ही हैं. इसके साथ ही प्रदेश में आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को मतदान कराया जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. पंचायत चुनाव का मतदान बैलेट पेपर से होगा. मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कराया जाएगा. 30 मई को संबंधित जिला कलेक्टर चरणों की तारीख बताएंगे. तीन चरण में चुनाव में होंगे. पहले चरण में 115 जनपद के 8702 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे. दूसरे चरण में 106 जनपदों के 7661 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे. तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायत की 6649 ग्राम पंचायत के चुनाव होंगे.
मतदाता पेटी के माध्यम से चुनाव कराया जाएगा. मतदान का समय प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए पहचान पत्र लाना जरूरी होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव तीन चरणों में पूरा कराया जाएगा. सभी जिलों के कलेक्टर 30 तारीख को एक साथ निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन करेंगे. सभी चरणों के नाम निर्देशन पत्र भी 30 मई से ही लिए जाएंगे.
चार लाख जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे
उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब चार लाख प्रतिनिधियों का इस पंचायत चुनाव में चुनाव किया जाएगा. जिला पंचायत सदस्य 875, 52 जिलों के जनपद पंचायत सदस्य, 313 जनपदों के, 22 हजार 921सरपंच और 3 लाख 63 हजार पंच चुने जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 91 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनका कार्यकाल नवंबर 2022 तक पूरा होगा. इसके बाद की पंचायतों को हम चुनाव में नहीं लेंगे. इन पंचायतों का चुनाव बाद में अलग से होगा.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदाता सूची के हिसाब से प्रदेश में 3 करोड़ 93 लाख 78 हजार 5 सौ 2 मतदाता हैं. प्रदेश में पंचायत चुनाव में 71 हजार 643 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जहां भी मतदाताओं की संख्या 750 से अधिक होगी, वहां अतिरिक्त मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे.
यहां जानिए कहां किस चरण में कराया जाएगा चुनाव.
यह भी पढ़ें