MP Panchayat Chunav: शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अधिकारियों की बैठक, आपराधिक रिकार्ड वालों पर दिया ये निर्देश
MP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में अपराधिक रिकार्ड वालों पर बाउण्ड ओव्हर का निर्देश दिया गया.
MP Panchayat Chunav : जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचन के लिए चुनाव निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में आदर्श आचार संहिता सहित सभी निर्वाचन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने बैठक में पंचायत चुनाव के दौरान सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र को संयुक्त भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान अधिकारियों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों सहित उन क्षेत्रों पर भी विशेष नज़र रखनी होगी जहां विवाद की आशंका हो. शर्मा ने अपराधिक रिकार्ड वाले तत्वों पर बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए मतदाताओं को डराने, धमकाने अथवा लालच या प्रलोभन देने की मिलने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें तथा उनपर निर्वाचन नियमों के तहत एफआईआर भी दर्ज कराएं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कलेक्टर ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को मतदान केन्द्रों के साथ-साथ, मतदान सामग्री वितरण के लिए चिन्हित स्थलों, रूट चार्ट और मतगणना स्थलों का भी संयुक्त रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए चुनावों के दौरान जहां-जहां भी विवाद की स्थिति बनी है वहां शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए.
शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पंचायत चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने और आपस में बेहतर समन्वय बनाये रखना होगा. चुनाव की दृष्टि से संवेदनशील हर छोटी-बड़ी गतिविधियों की सूचनाओं को आपस में साझा करना होगा. उन्होंने कहा कि चूंकि पंचायत चुनाव में पंच एवं सरपंच पद के लिए डाले गये मतों की गणना मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों पर ही होगी. ऐसी स्थिति में कहीं-कहीं विवाद की स्थिति भी बन सकती हैं. इसलिए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने होंगे.
अपराधियों के निकाले रिकार्ड
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बैठक में पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हर स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को अपने क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण कर चुनाव की दृष्टि से वल्नरबेल क्षेत्र की पहचान करनी होगी. ऐसे क्षेत्रों में निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव को लेकर आम लोगों में विश्वास पैदा करना होगा. पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में हुए पंचायत चुनावों के रिकार्ड को देखते हुए विवाद की आशंका वाले क्षेत्रों पर खास नज़र रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
इसके अलावा झगड़ालू प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने कहा. बहुगुणा ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को लाइसेंस शुदा सभी शस्त्रों को थाने में जमा कराने के निर्देश भी दिए. बैठक के प्रारंभ में उपजिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया ने पंचायत चुनाव के कार्यक्रम, प्रक्रिया, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, मतदान और मतगणना के बारे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-
MP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाया ये आरोप
MP Panchayat Chunav: पंचायत चुनावों पर रोका लगाने संबंधी सभी याचिकाओं पर 9 दिसंबर को होगी सुनवाई