MP Panchayat Chunav: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. यहां चुनाव तीन चरणों में करवाए जाएंगे. पहला चरण छह जनवरी, दूसरा चरण 28 जनवरी को, वहीं तीसरे चरण के चुनाव 16 फरवरी को करवाए जाएंगे. इन चुनावों की मतगणना 23 फरवरी को की जाएगी. वहीं 13 दिसंबर से पहले चरण के लिए नामांकन भरे जाएंगे.  


तीन चरणों में होंगे मतदान 
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण में राजगढ़ जिले में ब्यावरा और राजगढ़ विकासखंड में मतदान होंगे. वहीं दूसरे फेज में जीरापुर और खिलचीपुर विकासखंड में चुनाव होंगे. इसके अलावा तीसरे चरण में नरसिंहगढ़ और सारंगपुर विकासखंड में वोटिंग होगी. इसी तरह रायसेन जिले में पहले चरण में सांची और सिलवानी विकासखंड में चुनाव होंगें, दूसरे चरण में बाड़ी और ओबैदुल्लागंज विकासखंड में और जबकि तीसरी चरण में उदयपुरा, बेगमगंज और गैरतगंज विकासखंडों में मतदान होंगे.


कब-कहां होगी वोटिंग 
सिर्फ जबलपुर जिले में कुल सात जनपद पंचायत सदस्य, 17 जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोटिंग होगी. छह जनवरी को पहले फेज में जिले के चार ब्लॉक पनागर, कुंडम, बरगी और सिहोर जनपद में मतदान होंगे. वहीं 28 जनवरी को दूसरे चरण में मझोली, पाटन और शहपुरा जनपद के वोटिंग होगी. इसके अलावा छिंदवाड़ा में 11 जनपद हैं, यहां पहले फेज में तीन जनपद पंचायत, दूसरे चरण में तीन जनपद पंचायत और तीसरे चरण में पांच जनपद पंचायतों में मतदान होंगे. 


इस दिन यहां होंगे चुनाव 
पहले चरण में तामिया, हर्रई और अमरवाड़ा जनपद में वोटिंग होगी. 28 जनवरी को दूसरे चरण में सौसर, पांढुर्णा और परासिया जनपद में मतदान होंगे. 16 फरवरी तीसरे चरण में छिंदवाड़ा, मोहखेड़ा, जुन्नारदेव, चौरई और बिछुआ जनपद में चुनाव कराए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Haryana News: बीजेपी पर जमकर बरसी कुमारी शैलजा, संविधान की इज्जत नहीं करने का लगाया आरोप


Punjab News: पंजाब लोक कांग्रेस का ऑफिस आज खुलेगा, कैप्टन अमरिंदर सिंह बना रहे हैं खास प्लान